न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरूक्षेत्र। हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन की राज्य स्तरीय कोर ग्रुप की बैठक पिपली रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजित की गई। जानकारी देते हुए महेन्द्रगढ़ से महामंत्री दुर्गादत्त गोयल ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने की जबकि अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय चेयरमैन बाल किशन अग्रवाल, भाजपा हरियाणा के उपाध्यक्ष राजीव जैन और कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास गर्ग ने संबोधित किया। कार्यक्रम संयोजक एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष तरसेम मित्तल ने जिला कुरूक्षेत्र ईकाई की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस बैठक में सर्वसम्मति से फ़ैसला लिया गया कि हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन का राज्य चुनाव 29 अगस्त को किया जाएगा जिसके लिए अशोक मित्तल घरौंडा को चुनाव अधिकारी बनाया गया है। बैठक में यह भी प्रस्ताव पास किया गया की हिसार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल हवाई अड्डा रखने पर हम सभी मुख्यमंत्री हरियाणा का आभार व्यक्त करते हैं साथ ही पांचवी कक्षा के स्कूल पाठ्यक्रम में महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी शामिल की जाए और हरियाणा के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में महाराजा अग्रसेन चेयर स्थापित कर उन पर शोध करवाया जाए बैठक में उपस्थित सदस्यों ने हरियाणा सरकार के मंत्री मंडल में अग्रवाल विधायक को स्थान दी जाए इसकी पुरज़ोर माँग की गई।
इस बैठक में हरियाणा के 17 ज़िलों से प्रतिनिधि पहुंचे जिनमें उपस्थित थे जिनमें रितेश गोयल जिलाध्यक्ष अंबाला, सुरेंद्र गर्ग जिलाध्यक्ष पानीपत, मित्रसेन गुप्ता जिलाध्यक्ष कुरूक्षेत्र, सुशील कंसल कोषाध्यक्ष,भूषण पाल मंगला,नवीन बंसल वरिष्ठ उप प्रधान हरियाणा, एस पी मित्तल संगठन मंत्री, ओमप्रकाश गुप्ता पलवल, डी पी गर्ग रिवाड़ी,राजीव गर्ग, विनोद बंसल, सुशील बंसल महामंत्री फतेहाबाद, अक्षय अग्रवाल, अशोक कुमार रिटायर्ड DFSC मौजूद रहे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की सभी ज़िलों में इकाइयां स्थापित कर संगठन को आगे बढ़ाया जाएगा साथ ही पूरे हरियाणा के अग्रवाल वैश्य परिवारों की डायरेक्टरी व मासिक समाचार पत्र वैश्य मंजूषा पुनः शुरू करने का फ़ैसला लिया गया।