सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेंड में रही पुलिस के पेपर लीक होने के संदेश
परीक्षार्थी कर रहे हैं पेपर रद करने की मांग,रद होने बारे अभी तक अधिकारिक सूचना नहीं
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। आज सुबह 8 बजे ही आंसर की आ गई थी, देख सकते हो व्हाट्सएप पर गृह मंत्री अनिल विज जी। आपसे अनुरोध करते हैं कि इस पेपर को कैंसिल किया जाए और कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।क्यों बार-बार हरियाणा सरकार जीरो टॉलरेंस नीति का डिंडोरा पीट रही है, लेकिन इन्हीं के नाक के नीचे पेपर आउट हो रहा है और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। एक पेपर के 15 से 20 लाख रुपए लिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जी, गृह मंत्री जी देखते हैं अब क्या निर्णय लेते हैं। मांग की गई है कि पेपर कैंसिल होना चाहिए और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए। हरियाणा सरकार में हर पेपर आउट होता है पिछले हुए सभी एग्जाम इसी तरह आउट हुए हैं @Anil Vij Minister…यह संदेश पुलिस के पेपर के दौरान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और ट्रेंड में रहा।
कुछ वीडियो भी वायरल हुई। जिसमें शतप्रतिशत पेपर लीक की बात कही जा रही है। वीडियो में व्यक्ति यह कहता सुनाई देता है कि वह लाइव यों ही नहीं आया। उसके पास पुख्ता प्रमाण है। इस तरह की खबरों से आज सोशल मीडिया पटा रहा। पेपर लीक के संदेश जमकर वायरल होते रहे। पुलिस प्रशासन के साथ सरकार के लिए भी यह संदेश चिंताजनक विषय से कम नहीं है। अभी तक अधिकारिक रुप से पेपर रद की कोई सूचना नहीं है। माना यही जा रहा है कि पेपर रद हो सकता है। सरकार के लिए अब चुनौती है कि पेपर को लीक करने के पीछे जो तत्व छुपे हैं उन्हें कैसे बेनकाब किया जाए।