2 छात्रों ने 99प्लस परसेंटाइल प्राप्त कर बढ़ाया गुरुजनों का सम्मान, राज्यपाल आचार्य देवव्रत जी ने दी बधाई
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।गुरुकुल कुरुक्षेत्र के छात्रों ने एनटीए द्वारा आयोजित जेईई मेन्स की लिखित परीक्षा के तीसरे सत्र में शानदार सफलता हासिल करते हुए अपने परिवार व गुरुजनों का सम्मान बढ़ाया है। गुरुकुल के 10 छात्रों ने 90प्लस परसेंटाइल प्राप्त किये है। छात्रों की सफलता पर गुरुकुल में जश्न का माहौल है। गुरुकुल के प्रधान कुलवन्त सिंह सैनी, निदेशक व प्राचार्य कर्नल अरुण दत्ता व सह प्राचार्य शमशेर सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी छात्रों को बधाई तथा अगले चरण की परीक्षा हेतु शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक संजीव आर्य, जितेन्द्र अहलावत, प्रकाश जोशी व अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे।
निदेशक व प्राचार्य कर्नल अरूण दत्ता ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एन.टी.ए.) द्वारा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई.आई.टी.) में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन परीक्षा इस बार चार सत्रों में हो रही है जिसके तीसरे सत्र का रिजल्ट आज घोषित किया गया है। तीसरे सत्र की परीक्षा में गुरुकुल कुरुक्षेत्र के छात्र समर्पण वर्मा 99.43, गोविन्दजी ने 99.03, आदित्य राज 98.2, आशीष 97.9, आर्यन्स कुमार 94.08, विशाल कुमार 92.5, धनुर गर्ग 92.38, हिमांशु सिन्हा 92.01, आर्यन दहिया 91.44 व अर्जन तोमर ने 91.26 परसेंटाइल हासिल किया है। इस प्रकार गुरुकुल के कुल 10 छात्रों ने 90प्लस परसेंटाइल हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। कर्नल दत्ता ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि आईआईटी के लिए होने वाली अंतिम परीक्षा में भी गुरुकुल के छात्र बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और देश के प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थानों में प्रवेश लेकर इंजीनियर बनने का अपना सपना साकार करेंगे।