पेपर साल्वर गिरोह के हिसार से जुड़े हैं तार, गिरफ्त में आए तीनों युवक हैं जींद और हिसार के
न्यूज डेक्स संवाददाता
कैथल। दिनभर हरियाणा में पुलिस पेपर लीक का मामला चर्चा का विषय बना रहा,इसी बीच 7 और 8 अगस्त के पेपर को रद किए जाने की खबर भी आई,मगर अहम खबर यह रही कि पुलिस के हत्थे तीन पेपर साल्वर चढ़। चुके हैं। इन साल्वर के पास से पुलिस को आंसर भी मिली है। देर शाम तक पुलिस पूछताछ जारी रही। पुलिस पूछताछ के दौरान स्वयं एसपी लोकेंद्र सिंह भी जिला कैथल की सीआइए वन में मौजूद रहे। पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान इन तीन पेपर साल्वर अभी हिरासत में है। तीनों युवक कैथल सिटी के माता गेट के निकट एक गाड़ी में बैठकर मोबाइल के माध्यम से पेपर करवाने की तैयारी में थे। तीनों से एक आंसर की भी बरामदगी भी हुई है।
पुलिस को शक है कि यह किसी बड़े गिरोह का हिस्सा हैं,जिसमें कई युवक शामिल हैं। इसी लिए गहन पूछताछ हो रही है और पुलिस की ओर से मीडिया को अभी तक किसी भी तरह का अधिकारिक तौर पर अपडेट नहीं दिया गया है। पकड़े गए युवकों में जींद जिला के गांव थुआ निवासी एक युवक के अलावा दो युवक उचाना क्षेत्र के किसी गांव के हैं। गिरोह के तार हिसार जिला जुड़े हैं।मामला संवेदनशील है और हजारों बेरोजगारों के भविष्य से जुड़ा है,क्योंकि इस गिरोह की वजह से पेपर रद की नौबत आई है।