संभावित तीसरी लहर को लेकर और अधिक पुख्ता प्रबंध किए जाए – दुष्यंत चौटाला
न्यूज डेक्स संवाददाता
हिसार। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि कोविड-19 के दौरान महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई गई। उन्होंने कहा कि संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर मेडिकल कॉलेज में सभी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का समुचित प्रबंध किया जाए ताकि रोगियों का उपचार करने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। उपमुख्यमंत्री शनिवार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने के लिए आयोजित किए गए कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों, स्टाफ सदस्यों, विद्यार्थियों एवं संस्था से जुड़े नागरिकों को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज को बनाने में पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. जननायक चौ. देवीलाल एवं प्रसिद्ध उद्योगपति ओपी जिंदल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था से जुड़े व्यक्तियों ने भी इसके प्रचार-प्रसार के लिए अपना बहुमुल्य योगदान दिया है। मेडिकल कॉलेज द्वारा रोगियों के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि मेडिकल कॉलेज द्वारा कोरोना संक्रमण की प्रथम एवं द्वितीय लहर के दौरान यहां पर दाखिल होने वाले रोगियों को चिकित्सा से संबंधित बेहतर सुविधाएं सुलभ करवाई। उन्होंने कहा कि संस्थान में ब्लैक फंगस के रोगियों को उपचार सुविधाएं मुहैया करवाने के साथ-साथ ऑपरेशन की सुविधा भी प्रदान की गई। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस संस्थान को ऑक्सीजन की आपूर्ति करने में जिंदल परिवार का भी अहम योगदान रहा है।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में रोगियों के साथ आने वाले अन्य व्यक्तियों को ठहरने की सुविधा मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार ने धर्मशाला के निर्माण के लिए आर्थिक सहायता की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों के कल्याण के लिए 51 लाख रूपये की राशि तथा पुस्तकालय को अपग्रेड करने के लिए 31 लाख रूपये देने की भी घोषणा की। डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य सरकार मेडिकल कॉलेज के विस्तार एवं प्रबंधन को लेकर किए जाने वाले कार्यों में हर संभव मदद करेगी।
उन्होंने कोविड-19 के दौरान सराहनीय करने वाले चिकित्सकों एवं स्टाफ सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि जिले में कोरोना की दोनों लहरों के दौरान अग्रोहा मेडिकल कॉलेज का उपचार प्रबंधन बेहद तारिफ के काबिल रहा है, न केवल हिसार बल्कि आस-पास के कई अन्य जिलों के लोगों ने यहां की स्वास्थ्य सेवाओं का भरपूर लाभ लिया है।