न्यूज डेक्स पंजाब
मोहाली। आज यहां दिनदहाड़े सरेराह एक युवा अकाली नेता को ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया।मटौर में युवा अकाली नेता विक्की मिड्डू खेड़ा पर अनगिनत राउंड गोलियां बरसाईं गई थी। इस वारदात में खेड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। यह फायरिंग तक जारी रही,जब तक कि विक्की मिड्डू खेड़ा की सांसें चलती रही। फायरिंग की सूचना पर पुलिस के मौके पर पहुंचने से हमलावर फरार हो चुके थे।
युवा अकाली नेता विक्की मिड्डू खेड़ा मटौर में एक प्रॉपर्टी डीलर से मिलने आया था। इस मुलाकात के बाद जैसे ही वह यहां निकला, तभी हमलावरों ने फायरिंग शुरु कर दी। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है| पुलिस द्वारा जुटाई गई सीसीटीवी फुटेज में खेड़ा अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी की तरफ बढ़ते हुए दिखाई देते हैं,लेकिन इसी बीच घात लगाकर बैठे हमलावरों ने गोलियां बरसाते हुए उन्हें मौत के घाट उतार दिया। सीसीटीवी फुटेज में घटना से पहले खेड़ा अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी के पास पहुंचकर जैसे ही दरवाजा खोलकर बैठे,तभी दो हमलावरों ने गोलिया चला दी।घटनाक्रम पंजाब में होने वाले चुनाव से पहले गैंगवार से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस इस मामले की जांचकर रही है।
जिक्रयोग्य है कि खेड़ा पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ का पूर्व छात्र नेता विक्रम उर्फ विक्की मिड्डू खेड़ा मूलरूप से पंजाब के मुक्तसर के रहने वाला था। मिड्डू खेड़ा गांव के रहने वाले विक्की के पिता गांव की राजनीति में सक्रिय रहे हैं और 25 वर्षों तक सरपंच रह चुके हैं। दो साल पहले ही विक्की की शादी हुई थी। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की छात्र इकाई सोई में विक्की का बड़ा योगदान रहा है। विक्की मिड्डू खेड़ा पीयू और डीएवी कॉलेज सेक्टर-10 में स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन पंजाब यूनिवर्सिटी (सोपू) में रहे। सोपू की से ही मिड्डू खेड़ा पीयू के अध्यक्ष बने।
सोई को ज्वाइन करने के बाद विक्की खेड़ा कद्दावर अकाली नेताओं के करीब आए। सोपू और पुसू के कई छात्र नेताओं को सोई में शामिल करवाया था। इसके अलावा कुछ विवादों से भी विक्रम का नाता रहा। इधर मोहाली के एसएसपी सतिंदर सिंह के मुताबिक अभी किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन इस मामले के पुलिस हर एंगिल से जांच कर रही है। यदि किसी पर शक होगा तो उससे पूछताछ की जाएगी।