पूर्व इनेलो प्रत्याशी अजय भड़ाना अपने सैकड़ों समर्थकों सहित जेजेपी में हुए शामिल
न्यूज डेक्स संवाददाता
फरीदाबाद। जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले नेता ही किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार से बातचीत करने को तैयार नहीं है, इस आंदोलन की आड़ में वह खुद अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि इसके कारण यह आंदोलन अपने लक्ष्य से भटक गया है। दिग्विजय ने कहा कि वह स्वयं किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी पूरी तरह से किसानों के साथ हैं और जब भी किसान सरकार से बात करना चाहेंगे तो दुष्यंत चौटाला आधी रात किसानों के साथ खड़े मिलेंगे।
दिग्विजय चौटाला रविवार को फरीदाबाद के अपने दौरे के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनकी मौजूदगी में फरीदाबाद से इनेलो के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष एवं बड़खल विधानसभा क्षेत्र से पूर्व इनेलो प्रत्याशी अजय भड़ाना अपने सैकड़ों समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल हुए। दिग्विजय ने अजय भड़ाना व उनके सभी समर्थकों का जेजेपी में शामिल होने पर उनका स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अजय भड़ाना के जेजेपी में आने से फरीदाबाद में संगठन को और मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर इनेलो छोड़ जेजेपी में शामिल हुए अजय भड़ाना ने कहा कि वह जेजेपी संगठन को और मजबूत करने का काम करेंगे और अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ेंगे।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत छात्र संगठन इनसो से की थी और आज जननायक जनता पार्टी में वह युवाओं को संगठित करने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि जब जेजेपी बनी थी तो सभी ने कहा था कि यह वानर सेना क्या कर सकती है लेकिन भाजपा के साथ गठबंधन सरकार बनाकर इस पार्टी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक बड़ा राजनीतिक संदेश दिया कि अगर युवा संगठित हो जाए तो कुछ भी संभव हो सकता है।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत रोजगार की भागेदारी का जो वायदा किया था, उस वायदे को एक साल में लागू कर दिया है, इससे राज्य की औद्योगिक इकाइयों में प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए रोजगार के अवसर निरंतर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार मिलकर प्रदेश का चहुंमुखी विकास कराने के लिए प्रयासरत है और अपने चुनावी वायदे के अनुसार पंचायती राज व पंचायतों में 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देने का प्रावधान भी लागू कर दिया गया है, इससे महिलाओं को राजनीति में आगे आने का अवसर मिलेगा।
दिग्विजय ने कहा कि टोक्यो में आयोजित ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा भी हरियाणा की माटी का ही युवा है और प्रदेश सरकार इस युवा को पूरा सम्मान देने का कार्य करेगी क्योंकि जो इतिहास नीरज ने रचा है, उस पर आज पूरा देश व प्रदेश गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसी तरह पहलवान रवि दहिया व बजरंग पूनिया ने भी देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
इस दौरान लक्कड़पुर गांव की मौजिज सरदारी ने समाज की ओर से पगड़ी बांधकर दिगिवजय चौटाला का स्वागत किया। इस अवसर पर जेजेपी ग्रामीण जिलाध्यक्ष तेजपाल डागर, शहरी जिलाध्यक्ष अरविंद भारद्वाज, राष्ट्रीय सचिव ठाकुर राजाराम, प्रेम सिंह धनखड़, युवा जिलाध्यक्ष नलिन हुड्डा, विनेश गुर्जर, मनोज बंधवाड़ी, इनसो चेयरमैन रवि शर्मा सहित अनेकों जेजेपी कार्यकर्ता व मौजिज लोग मौजूद थे।