दीपक व पंकज की जोड़ी ने जीता 35+ मैन्स डबल्स का ख़िताब
उन्नति व चितवन की टक्कर होगी विमेन सिंगल्स के फ़ाइनल में
पंकज मलिक बने 35+ मैन्स सिंगल्स के विजेता
मनस्वी व अर्शिता की जोड़ी ने जीता अंडर-13 (गर्ल्ज़) डबल्स का मुकाबला
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। 29वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज विभिन्न श्रेणियों के मुक़ाबलों में खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार ने बताया कि 35+ मैन्स डबल्स के मुकाबले में दीपक व पंकज की जोड़ी ने 21-11, 21-12 से रितेश व जोगेन्दर को पराजित किया। वहीं 35+ मैन्स सिंगल्स में पंकज मलिक ने 21-19, 21-12 से विपिन कादयान को हराया।
यशपाल सिंह पंवार ने बताया कि किशनपुरा स्थित फ्लाइंग विंग बैडमिंटन एकेडमी में जारी चार दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज अंडर-13 (गर्ल्ज़) सिंगल्स में भूमि ने अर्शिता को 21-11, 21-10 से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई, जबकि मनस्वी ने 21-9, 21-10 से सीरत को परास्त कर फ़ाइनल में प्रवेश किया।
अंडर-13 (गर्ल्ज़) डबल्स फ़ाइनल में मनस्वी व अर्शिता की जोड़ी ने भूमिका व साइना को 21-16, 21-15 से हराकर जीत हासिल की।
अंडर-15 (गर्ल्ज़) सिंगल्स में उन्नति ने 21-7, 21-8 से अक्षिता को हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया, जबकि गरिमा पवनि को हरा कर फ़ाइनल में पहुँची।
अंडर-19 (गर्ल्ज़) सिंगल्स में उन्नति दिव्यांशी को तथा चितवन मेघा को हराकर फ़ाइनल में पहुंच गई।
अंडर-13 (बॉयज) सिंगल्स में वेदांत पाहवा, प्रिंस को 21-19, 21-18 से हराकर विजेता बने।
अंडर-15 मिक्स्ड डबल्स में कृश व गरिमा की जोड़ी ने प्रथम व अर्शिता को 21-16, 25-23 से पराजित किया।
विमेन सिंगल्स में उन्नति ने मेघा को तथा चितवन ने दिव्यांशी को हराया और फ़ाइनल मुक़ाबले में जगह बना ली।
आज के बैडमिंटन मुकाबले में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राजेंदर मलिक, सचिव उमेद शर्मा, टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रितेश दलाल, हरिओम चंदेल, गिरीश सैनी, हेमंत आनंद, गुलशन बजाज, जिला बैडमिंटन कोच प्रवेश मौजूद रहे।