राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल। आज़ादी का अमृत महोत्सव स्वाधीनता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले हमारे महान पूर्वजों को याद करने का पावन अवसर है। इसके साथ ही इस वर्ष हमें मिलकर इस बात का मूल्यांकन करना है कि शहीदों के कौन कौन से सपने अब भी अधूरे है। इसके बाद ही हम यह तय कर सकेंगे कि हमें अपने जीवन में राष्ट्र और शहीदों के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए क्या क्या करना होगा।
हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने चोचड़ा गाँव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम में अपने अध्यक्षीय संबोधन में यह टिप्पणी की। अग्रणी जिला प्रबंधक सुरेंद्र सिंघाल इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि थे। भारत विकास परिषद असंध के अध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया।
पंजाब नेशनल बैंक के संयोजन में चल रहे अभियान के अंतर्गत आयोजित समारोह में डॉ. चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि के चलते वर्तमान केंद्र सरकार ने बैंकिंग व्यवस्था से अब तक अछूते क़रीब 43 करोड़ देशवासियों के जनधन खाते खुलवाकर उन्हें बैंकिंग की मुख्यधारा से सफलतापूर्वक जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होंने ग्रामवासियों को मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के बारे में बताया।
इस योजना में ग़रीबी की रेखा से नीचे बसने वाले सभी परिवारों को अलग अलग सरकारी योजनाओं में अंशदान के लिए छह हज़ार रुपये देने का प्रावधान किया गया है ताकि उन्हें इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपनी जेब से कुछ भी न देना पड़े। उन्होंने ग्रामवासियों और ख़ासतौर पर युवा शक्ति का आह्वान किया कि वह रेडियो ग्रामोदय के माध्यम से न केवल क्षेत्र की समस्याओं को सरकार तक पहुँचाएँ बल्कि अपनी प्रतिभा का विकास भी करें।
पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ अधिकारी और अग्रणी जिला प्रबंधक सुरेंद्र सिंघाल ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को शिक्षा ऋण से संबंधित योजनाओं के अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि की बारीकियों का विवरण दिया। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि वे मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के अंतर्गत अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से अपना पंजीकरण कराएँ और योजना का लाभ प्राप्त करें। इसके साथ साथ उन्होने स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं पर भी चर्चा की।
उन्होंने कहा कि सरकार ने अर्थव्यवस्था और लेन देन का डिजिटलीकरण कर भ्रष्टाचार पर बड़े पैमाने पर अंकुश लगाने मैं सफलता हासिल की है। स्कूल के प्राचार्य सुरेश शर्मा ने जागरूकता कार्यक्रम के लिए पंजाब नेशनल बैंक की टीम का आभार व्यक्त किया और रेडियो ग्रामोदय के प्रति भी कृतज्ञता जाहिर की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में सामुदायिक रेडियो की बहुत प्रभावशाली भूमिका हो सकती है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए भारत भूषण ने भी विभिन्न सरकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान और सुरेंद्र सिंघाल ने वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और मिडल स्कूल दोनों के परिसरों में पौधारोपण भी किया। अतिथियों ने दोनों विद्यालयों की सफ़ाई व्यवस्था की सराहना की। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के असंध शाखा प्रबंधक राकेश कुमार, ओरिएंटल बैंक के शाखा प्रबंधक अंकुश जैन, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान नीलकंठ, नरेश राणा सालमन व कृष्ण कुमार के अलावा सत्यवान आदि भी मौजूद रहे।