नगर के निराश्रित एवं उपेक्षित बुजुर्गों को प्रेरणा डे केयर सेंटर का होगा लाभ : सिंगला
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्री रामस्वरूप सिंगला सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रेरणा वृद्धाश्रम के परिसर में आधुनिक सेवाओं से युक्त भव्य माता अशरफी देवी डे केयर सेंटर का रविवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की न्यायाधीश मंजरी नेहरू कौल ने मुख्यातिथि के तौर पर विधिवत लोकार्पण किया। डे केयर सेंटर के लोकार्पण कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने अध्यक्षता की तथा यू.आई.टी. के निदेशक प्रो. चंद्र चारु त्रिपाठी व उद्योगपति राम कुमार गोयल विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। न्यायाधीश मंजरी नेहरू कौल ने डे केयर सेंटर के शुभारम्भ से पूर्व वृद्धाश्रम परिसर में शहीदी स्मारक पर श्रद्धा पुष्प अर्पित किए। उन्होंने श्री रामस्वरूप सिंगला सेवा ट्रस्ट एवं प्रेरणा वृद्धाश्रम के संस्थापक जय भगवान सिंगला द्वारा डे केयर सेंटर को स्थापित करने की सराहना करते हुए कहा कि बहुत ही अच्छा एवं सराहनीय प्रयास है।
विश्वास है कि नगर के सम्मानित बुजुर्गों को इस डे केयर सेंटर से लाभ होगा। उन्होंने कहा कि प्रेरणा संस्था से प्रेरणा लेकर अन्य शहरों में भी ऐसे प्रोजेक्ट शुरू कर समाज को सहयोग करना चाहिए। प्रेरणा वृद्धाश्रम के संस्थापक जय भगवान सिंगला ने बताया कि वे पिछले करीब तीन दशकों से वृद्धाश्रम का संचालन कर रहे है लेकिन डे केयर सेंटर की स्थापना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था। जो आज पूरा हो रहा है। सिंगला ने कहा कि प्रेरणा वृद्धाश्रम के डे केयर सेंटर से नगर के उपेक्षित व निराश्रित बुजुर्गों को लाभ होगा। जिन बुजुर्गों का दिन में घर में देखभाल करने वाला कोई नहीं वे अपने हमउम्र लोगों के साथ समय व्यतीत कर सकेंगे। यहां आकर बुजुर्गों को कोई अकेलापन नहीं होगा। साथ ही इसी मौके पर प्रेरणा वाणी के नाम से भी एक प्रोजेक्ट शुरू किया गया है जिसमें बुजुर्ग अपने मन की बात रखकर प्रतिभा दिखा सकते हैं।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने भी कहा कि जय भगवान सिंगला लम्बे समय से नगर में बुजुर्गों की सेवा कर रहे हैं। उनका यह डे केयर सेंटर शुरू करने का उत्कृष्ट प्रयास है। इस सेंटर में बुजुर्गों को एक बेहतरीन वातावरण मिलेगा। प्रेरणा की अध्यक्षा रेणु खुंगर ने कहा कि यह सेंटर नगर के बुजुर्गों को सम्मान देने का जय भगवान सिंगला का सराहनीय प्रयास है। वे लम्बे समय से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। अब बुजुर्गों को अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ मनोरंजन का वातावरण भी मिलगा। इस अवसर पर मुख्यातिथि न्यायाधीश मंजरी नेहरू कौल, कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा व जय भगवान सिंगला ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले समाज सेवकों का सम्मान किया।
जिन में अन्नपूर्णा शर्मा को मातृ सेवा साधना सम्मान, डा. केवल कृष्ण को पर्यावरण सेवा साधना सम्मान, दीपिका गुप्ता, रुमन गुप्ता, पूनम बंसल को समाज सेवा साधना सम्मान, कुमारी श्रुति को राष्ट्रीय सेवा साधना सम्मान, बृज शर्मा को नाट्यकला सेवा साधना सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर आशा सिंगला, आदित्य सिंगला, ज्वैल सिंगला, दर्शन विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष डा. हिम्मत सिंह सिन्हा, आरडब्लूए सेक्टर 30 के प्रधान प. सुरेश कुमार, हरियाणा ग्रंथ अकादमी के पूर्व निदेशक डा. विजय दत्त शर्मा, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार कृष्ण चंद्र रल्हन, विद्या भारती संस्कृति संस्थान के निदेशक डा. रार्मेंद्र सिंह, डा. तरसेम कौशिक, राजेश शास्त्री, सुशील शर्मा, प्रेम नारायण, हरिकेश पापोसा, यूआईटी के निदेशक डा. सीसी त्रिपाठी, राजेश सिंगला, सुनील कुमार इत्यादि सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।