गणेशोत्सव पर पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने की जयराम विद्यापीठ में की आरती
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 30 अगस्त। ब्रह्मसरोवर के तट पर जयराम विद्यापीठ में जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी के सान्निध्य में श्री गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में निरंतर भगवान शिव पार्वती नंदन भगवान श्री गणेश का पूजन एवं आरती की जा रही है। श्री गणेश भजनों का गुणगान किया जा रहा है। इस मौके पर हरियाणा सरकार के पूर्व मन्त्री अशोक अरोड़ा भी विद्यापीठ में पहुंचे तथा ब्रह्मचारी के साथ श्री गणेश आरती में शामिल हुए। इस समय उनके साथ व्यवसायी राजीव शर्मा तथा संजय कौशल भी मौजूद थे।
ब्रह्मचारी ने भगवान श्री गणेश पूजन के महत्व के बारे में बताया कि एक समय जब माता पार्वती विमुख हो गई तो भगवान शंकर ने भी 21 दिन तक श्री गणेश पूजन किया तो माता पार्वती भगवान शंकर से मिली। ब्रह्मचारी ने बताया कि भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों में भगवान श्री गणेश को अत्यंत ही पूजनीय माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, श्री गणेश जी का नाम किसी भी कार्य के लिए पहले पूज्य है। इसलिए इन्हें प्रथम आराधनीय व पूज्य कहते हैं। वह गणों के स्वामी हैं। इस वजह से उनका एक नाम गणपति भी है। इसके अलावा हाथी जैसा सिर होने के कारण उन्हें गजानन भी कहते हैं।
इस अवसर पर श्रवण गुप्ता, के के कौशिक, सुरेंद्र गुप्ता, राजेंद्र सिंघल, के के गर्ग, टेक सिंह लौहार माजरा, खरैती लाल सिंगला, राजेश सिंगला, हरी सिंह, के सी रंगा, यशपाल राणा, सुभाष नरूला, सतबीर कौशिक, रोहित कौशिक, आचार्य प. राजेश प्रसाद लेखवार शास्त्री, जंग बहादुर सिंगला इत्यादि भी मौजूद थे।