इन प्रतियोगिताओं के जिलास्तरीय ट्रायल होंगे 11 से 13 अगस्त तक
इन खेलों में 18 वर्ष आयु वर्ग में खेल प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी बलबीर सिंह ने कहा कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार खेलों इंडिया यूथ गेम्स की भांति राज्य स्तरीय खेलों हरियाणा का आयोजन 27 से 29 अगस्त 2021 विभिन्न जिलों में किया जाएगा। इन खेलों में पुरुष व महिला 18 वर्ष आयु वर्ग (जिनका जन्म 1 जनवरी 2003 के बाद) की खेल प्रतियोगिताओं की जाएंगी। खिलाड़ी अपने साथ ट्रायल में भाग लेने वाले आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मैटिक प्रमाण पत्र व पासपोर्ट इनमें से कोई भी दो दस्तावेज साथ लेकर आएंगे। इन ट्रायल में केवल वहीं खिलाड़ी भाग लेगा जो हरियाणा का निवासी है और हरियाणा राज्य से शिक्षा ग्रहण कर रहा है।
इस प्रतियोगिता में कोविड-19 की गाईडलाईंस की पालना करनी होंगी। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं के जिलास्तरीय ट्रायल सम्बन्धित खेल के प्रशिक्षकों की देखरेख में लिया जाएगा। इस ट्रायल में आर्चरी की लडक़े व लड़कियों की प्रतियोगिता का ट्रायल 12 अगस्त को गांव मुर्तजापुर में आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार एथलेटिक्स, बैंडमिंटन, बास्केटबाल, मुक्केबाजी, जिम्रास्टिक, हैंडबाल, कबड्डïी, खो-खो, तैराकी, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, शूटिंग लडक़े और लड़कियों की प्रतियोगिता का ट्रायल 11 से 13 अगस्त तक द्रोणाचार्य स्टेडियम में, जुडो के लडक़े व लड़कियों की प्रतियोगिता का ट्रायल 12 अगस्त को मिनी खेल स्टेडियम भेरियां, लडक़े व लड़कियों की कुश्ती (ग्रीकों रोमन/फ्री स्टाईल) प्रतियोगिता का ट्रायल 12 अगस्त को गुरु नानक सीनियर सैंकेडरी स्कूल रेलवे रोड़ कुरुक्षेत्र में लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वॉलीबॉल लडक़े व लड़कियों की प्रतियोगिता का ट्रायल 12 अगस्त को राजीव गांधी ग्रामीण खेल स्टेडियम अमीन, फुटबॉल लडक़े व लड़कियों की प्रतियोगिता का ट्रायल 12 अगस्त को आर्य सीनियर सैंकेडरी स्कूल शाहबाद, वेट लिफ्टिंग लडक़े व लड़कियों की प्रतियोगिता का ट्रायल 11 अगस्त को राजकीय स्कूल बड़ौंदा खंड लाडवा, साईक्लिंग लडक़े व लड़कियों की प्रतियोगिता का ट्रायल 12 अगस्त को नया जीटी रोड़ गांव मुर्तजापुर में रोड़ ट्रायल और केयूके में ट्रैक ट्रायल व हॉकी लडक़े व लड़कियों की प्रतियोगिता का ट्रायल 12 अगस्त को मारकंडेश्वर हॉकी स्टेडियम शाहबाद में लिया जाएगा।