न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। प्रकृति की अपने नियम एवं अपनी गति होती है। मानव ने विकास के नाम पर प्रकृति से जो छेड़छाड़ की है प्राकृतिक आपदाएं उसी का नतीजा होती है।समय समय पर प्रकृति मानव समाज को आगाह करती है। कोविड -19 भी वैश्विक महामारी आज हमे मंथन करने व इस संक्रमण काल से सीखने को प्रेरित करती है। यह विचार मातृभूमि सेवा मिशन कुरुक्षेत्र की मध्यप्रदेश इकाई द्वारा श्री शनिधाम, मुरैना में कोरोना महामारी से रक्षा के निमित्त आयोजित विश्व मंगल महायज्ञ एवं श्री शनिधाम गुरुकुलम के शुभारंभ अवसर पर मिशन संस्थापक डॉ श्रीप्रकाश मिश्र ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।
कार्यक्रम का शुभारंभ न्याय के देवता भगवान शनि के अभिषेक एवं पूजन से हुआ। वैदिक ब्राह्मणों द्वारा यज्ञ में वैदिक मंत्रों से विश्व मंगल की प्रार्थना की गई। डॉ श्रीप्रकाश मिश्र ने कहा मातृभूमि सेवा मिशन समाज के जरूरत मंद बच्चों के सर्वागीण विकास एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृतसंकल्पित है। श्री शनिधाम गुरुकुलम द्वारा समाज के आदिवासी,वनवासी,गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों एवं युवाओं को निःशुल्क आवासीय शिक्षा एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न प्रकार के सेवा प्रकल्प संचालित किए जाएंगे. आज देश मे युवा पीढ़ी के लिए रोजगार एक बहुत बड़ी चुनौती है। रोजगार के अभाव में युवापीढ़ी में उत्पन्न अवसाद एवं नकारात्मक विचार से जीवन भटकाव की ओर है।
जब तक युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर नही उपलब्ध होते तब तक भारत एक आत्मनिर्भर राष्ट्र नही बन सकता। कार्यक्रम में सी.ए. नंदगोपाल व्यास,रामहेत शर्मा, हरेंद्र सिंह गुर्जर, दिनेश छारी,कमल शर्मा, रामवीर सिंह जादौन, एम. डी. पराशर, श्रीमती सपना विलास ने बतौर अतिविशिष्ट अतिथि उद्बोधन दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शनिधाम आश्रम, मुरैना के परमाध्यक्ष श्री 1008 महामंडलेश्वर महंत शिवराम दास त्यागी जी महाराज ने किया। उन्होंने कहा नर सेवा ही नारायण सेवा है।आज के भौतिकवादी युग मे सेवा और साधना से ही मानव जीवन का कल्याण हो सकता है। मातृभूमि सेवा मिशन के सभी लोककल्याण के सेवा प्रकल्पों में मैं हर प्रकार से साथ हूँ।
कोरोना काल मे पीड़ित एवं जरूरतमंद लोगों की अभूतपूर्व सेवा के लिए मातृभूमि सेवा मिशन के संस्थापक डॉ श्रीप्रकाश मिश्र ने त्यागी बाबा को मातृभूमि मानस गौरव सम्मान से स्मृति चिन्ह, श्रीफल एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.उपस्थित सभी लोगो ने खड़े होकर भारत एवं भारतीयता के लिए कार्य करने का संकल्प लिया । कार्यक्रम का संचालन मध्यप्रदेश इकाई के संयोजक अशोक शर्मा एवं आभार ज्ञापन वरिष्ठ सदस्य देवेंद्र शर्मा ने किया. कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।