विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए हरियाली तीज के गीत
अध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों को बताया तीज के त्यौहार का महत्व
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। देश के विभिन्न राज्यों में संचालित जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति से अवगत करवाने के लिए हर त्यौहार उत्साह के साथ मनाया जाता है। इसी श्रृंखला में खुशी, प्रेम, स्नेह और पावनता से भरा हुआ तीज का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने प्रदर्शन पट्ट पर तीज से संबंधित चित्रों को लगाया और कक्षा अध्यापिकाओं ने बच्चों को तीज के महत्व में बताते हुए कहा कि हरियाली तीज का उत्सव श्रावण महीने में शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाया जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पूरी श्रद्धा से भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करती हैं। कोरोना महामारी के बचाव के नियमों का पालन करते हुए विद्यार्थियों ने तीज से संबंधित गीत भी प्रस्तुत किए। जयराम संस्थान के निदेशक एस.एन. गुप्ता एवं स्कूल प्रिंसीपल अंजू अग्रवाल ने बच्चों एवं अध्यापिकाओं को तीज की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सभी स्कूल अध्यापिकाएं प्रभजीत विर्क, किरण गौड़, अनुराग, नीलम, सिमरन, रेखा, किरण बाला, कविता, प्रमिला, वंदना, हरप्रीत, रंजना शर्मा, सोनिया वालिया, पूजा, मोनिका मेहता, मोनिका वैध, मीनाक्षी, ज्योति, अनु, मृदुला शर्मा मौजूद रही।