न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला। डाक विभाग द्वारा एक नई स्कीम शुरू की गई है, जिसके तहत पोस्टमैन डोर टू डोर जाकर लोगों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेंगे। इससे आम जनता को कोरोना काल में भीड़ की लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और इस सेवा के लिए डाक विभाग 50 रुपए चार्ज करेगा। अंबाला जोन के 80 पोस्टमैन को इस कार्य के लिए अब तक थंब डिवाइस दिए जा चुके है।
कोरोना काल में किसी भी भीड़ की लाइन में लगना खतरे से खाली नहीं है। तो वहीं जनता को आधार कार्ड में बदलाव और मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए सीएससी सेंटरों पर लाइन में करवाना पड़ता है। जिसको देखते हुए डाक विभाग द्वारा आम जनता के लिए नई स्कीम शुरू की गई है।जिसके तहत अब पोस्टमैन घर जाकर ही जनता के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेगे। इसके लिए 50 रुपए शुल्क रखा गया है इस स्कीम से आम जनता को अब शहर जाकर भीड़ की लाइन में नही लगाना पड़ेगा ।
अंबाला डाक विभाग के हेड पोस्टमास्टर हरीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि डाक विभाग द्वारा एक नई स्कीम शुरू की गई है । जिसके तहत अब पोस्टमैन घर घर जाकर लोगो के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करेगा। सभी पोस्ट मैंन के मोबाइल में डिवाइस उपलब्ध करवा दिया गया है जो पोस्ट मैंन जिन इलाकों में जाता है वो घर घर जाकर लोगो से संपर्क करेगा और वही पर मोबाइल नंबर आधार कार्ड से अपडेट करेगा। जिसके लिए 50 रूपए शुल्क लिया जायेगा । इससे आम जनता को काफी फायदा होगा। लोग अब भीड़ की लाइनों में लगने से बच सकेंगे अंबाला जोन के 80 पोस्टमैन को अब तक थंब डिवाइस दिए जा चुके है।