कुलपति प्रो.सोमनाथ सचदेवा ने किया आईटीटीआर के हर्बल पार्क का उद्घाटन
कुवि के शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान द्वारा हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी का आयोजन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा हस्तनिर्मित वस्तुएं उन्हें स्वावलम्बी बनाने की प्रेरणा देती हैं। वे मंगलवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान की ओर से आयोजित आत्मनिर्भर भारत हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी में बतौर मुख्यातिथि प्रदर्शन का अवलोकन करते हुए बोल रहे थे। कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए जिससे कि विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा मिलती रहे।
प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान के परिसर में रूद्राक्ष का पौधारोपण कर हर्बल पार्क का उद्घाटन किया। कुवि कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा ने भी हर्बल पार्क में चन्दन का पौधा लगाया। संस्थान की प्राचार्या डॉ. अमिषा सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हर्बल पार्क पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभप्रद रहेगा तथा भविष्य में भी औषधीय पौधे रोपित करके इस कड़ी को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में पोस्टर, स्लोगन, पास्कल के सिद्धांत पर आधारित उपकरण, हाईड्रोलिक मशीन, इलेक्ट्रिक सर्किट, एपिडायस्कोप, पोट डेकोरेशन आदि शामिल रही। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा, शिक्षा संकाय अधिष्ठाता प्रो. अरविन्द मलिक व शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. राजवीर सिंह अतिथि के रूप में तथा संस्थान के शिक्षकगण व गैर-शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे।