न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।चोरी की मोटरसाइकिल पर जाली नम्बर प्लेट लगाकर स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने थानेसर शहर की श्याम कालोनी में रहने वाले दो युवकों को हिरासत में लिया है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने चोरी की मोटरसाइकिल पर जाली नंबर प्लेट लगाकर स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने के आरोप में महिंद्र पाल पुत्र अमृत पाल और नीरज पुत्र महिंद्र पाल वासीयान श्याम कालोनी थानेसर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल और छीना गया एक मोबाइल बरामद किया है। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सुभाष चन्द्र ने दी।
जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनांक 19 सितम्बर 2020 थाना कृष्णा गेट पुलिस को दी अपनी शिकायत में सतिन्द्र पाल सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह वासी गोबिंदगढ जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह सैक्टर 17 कुरुक्षेत्र मे नौकरी करता है। दिनांक 17 सितंबर 2020 को दोपहर करीब ढाई बजे वह अपनी मोटरसाईकल न. HR07R-2344 को लॉक लगाकर अपने दफ्तर के बाहर खडी करके दफ्तर में चला गया था । शाम को करीब 5 बजे वह दफ्तर से बाहर आया तो उसकी मोटरसाइकिल वहां नही मिली। जिसको उसने काफी तलाश किया लेकिन कुछ भी पता नही चला। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जाँच हवलदार विनोद कुमार को सौंपी गई। मामले की जांच बाद में अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई।
दिनांक 09 जुलाई 2021 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह ढिल्लों के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुन्दरपाल, हवलदार शमशेर सिंह, मनदीप सिंह व सिपाही अनिरुद्ध की टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी की एक मोटरसाईकिल पर जाली नम्बर प्लेट लगाकर शहर कुरुक्षेत्र के एरिया में स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते हैं। वह इस समय जिंदल पार्क के पास खडे हैं। सूचना के आधार पर सहायक उप निरीक्षक सुन्दरपाल की टीम ने जिंदल पार्क के पास खडे दो व्यक्तियों को मोटरसाईकिल सहित काबू करके उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम महिंद्र पाल पुत्र अमृत पाल व नीरज पुत्र महिंद्र पाल वासीयान श्याम कालोनी थानेसर बताया ।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी नीरज ने स्वीकार किया कि उसने यह मोटरसाईकिल अजय उर्फ ढकली पुत्र जयपाल वासी संगम मार्किट लाडवा से करीब 05 माह पहले खरीदी थी। आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने दिनांक 03 जुलाई 2021 को बिरला मंदिर चौंक से ब्रह्मसरोवर की तरफ पैदल-पैदल जा रहे एक व्यक्ति का मोबाईल फोन छीना था। पुलिस की जांच से पता चला कि इस सम्बन्ध में दिनांक 03 जुलाई 2021 को एक मामला थाना केयुके में साहिल पुत्र महीपाल वासी मुआना थाना सफीदों जिला जीन्द की शिकायत पर दर्ज किया गया था। आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाईकिल व छीना गया एक मोबाईल फोन बरामद कर लिया । आरोपियों ने इसके अतिरिक्त स्वीकार किया कि उन्होंने इस मोटरसाईकिल पर शहर थानेसर के एरिया से स्नैचिंग की करीब 7 वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपियों को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से –दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । इस मामले में जांच जारी है।