न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधडी करने के एक अन्य आरोपी को किया गिरफ्तार । स्पैशल डिटेक्टिव सैल ने रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के एक अन्य आरोपी चुन्नी लाल पुत्र लक्ष्मण हाल वासी रतपुर कालोनी पिंजौर जिला पंचकूला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र ने दी।
जानकारी देते हुए सुभाष चंद्र ने बताया कि दिनांक 29 मई 2021 को रविन्द्र कुमार पुत्र बलराज वासी झांसा ने थाना झांसा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह अपनी लड़की को रेलवे में नौकरी लगवाना चाहता था। इसी दौरान उसके जानकार के माध्यम से उसकी मुलाकात गौतम कुमार उर्फ डी गौतम पुत्र रमेश कुमार वासी बलटाना जिला मोहाली पंजाब व उसके सहयोगियों से हो गई थी। उसने अपनी लडकी को नौकरी लगवाने के लिए गौतम कुमार उर्फ डी गौतम व उसके सहयोगियों से बात तय करके उनको अलग-अलग किस्तों में कुल 84500/- रुपये दे दिये थे।
उसके बाद उसने न तो उसकी लडकी को नौकरी लगवाया और न ही उनके पैसे वापिस किये बल्कि उन्होंने उसको फर्जी जोईनिंग लैटर देकर और पैसों की मांग की। जब उसने अम्बाला रेलवे कार्यालय में उनके द्वारा दिये गये जोईनिंग लैटर को चैक करवाया तो पता चला कि वह फर्जी है। जब उसने उनसे पैसे वापिस देने की बात की तो उन्होंने उसको जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पर थाना झांसा में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक सोहन लाल को सौंपी गई।
मामले की जांच बाद में स्पैशल डिटेक्टिव सैल को सौंपी गई। दिनांक 29 जुलाई 2021 को स्पैशल डिटेक्टिव सैल के प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह मान के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक जुगल किशोर की टीम ने मामले में गहनता से जांच करते हुए आरोपी गौतम कुमार उर्फ डी गौतम पुत्र रमेश कुमार वासी बलटाना जिला मोहाली पंजाब को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था ।
दिनांक 09 अगस्त 2021 को स्पैशल डिटेक्टिव सैल के प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह मान के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक जुगल किशोर, लाभ सिंह, महेन्द्र कुमार, हवलदार नीरज कुमार व सिपाही रिंकू की टीम ने रुपनगर पंजाब जेल में बन्द मामले में शामिल अन्य आरोपी चुन्नी लाल पुत्र लक्ष्मण हाल वासी रतपुर कालोनी पिंजौर जिला पंचकूला को अदालत के आदेश से 02 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । जांच जारी है।