2007 में हत्या और 2008 में भद्रकाली शक्तिपीठ के पीठाध्यक्ष के पुत्र के अपहरण मामले में भी है आरोपी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। अवैध हथियार सहित घर में घुस कर वसूली के लिए जान से मारने की नीयत से गोली चलाने, मारपीट कर तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने इस मामले में आरोपी सन्नी गुर्जर पुत्र पूर्ण चंद वासी गुरुनानक पुरा मौहल्ला को गिरफ्तार किया है।यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद ने दी।
जानकारी देते हुए सुभाष चंद ने बताया कि 06 फरवरी 2021 को गुरशरण उर्फ अंशुल पुत्र नीरज कुमार वासी महादेव मौहल्ला थानेसर ने थाना कृष्णा गेट पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि 05/06 फरवरी 2021 की रात को उसके पास अशोक मिश्रा उर्फ कन्नू वासी गुरुनानकपुरा महौल्ला का फोन आया कि सन्नी, शंटी तथा 2-3 अन्य लड़कों ने उसके घर पर हमला बोल दिया है। उसके पड़ौसी विपिन ने उसे बताया कि संटी ने उससे करीब 15-20 दिन पहले उससे 50 हजार रुपये मांगे थे। उसने इससे पहले भी उससे कई बार पैसे लेकर वह वापिस नहीं दिए। इसी कारण से अब वह उसको पैसे देने से मना कर रहा था । इसी बात से शंटी, सन्नी तथा 2-3 अन्य लड़के उसके घर डंडे, बिंडे और लोहे की राड वगैरा लेकर आये और घर के दरवाजे पर जोर –जोर से मारना शुरु कर दिया और उसको कहने लगे कि तेरे को पैसे ना देने का मजा चखाते हैं।
उसने डर के मारे दरवाजा नही खोला। उन्होंने उसके साथ गाली-गलौच की और धमकी देकर चले गये। उसके बाद शिकायतकर्ता व उसके एक साथी ने गुस्से में आकर उनकी कार के शीशे तोडे़। उसके कुछ देर बाद वह फिर उन पर हमला करने के लिए आये और उसको डराने के लिये शंटी ने हवाई फायर भी किया। उसके बाद विश्वकांत पुत्र लक्ष्मीकांत वासी रामनगर कुरुक्षेत्र भी वहां आ गया और उसने, विश्वकांत और विपिन के परिवार के साथ अपनी-अपनी स्कूटी व मोटरसाइकिल पर विपिन के घर का ताला लगाकर चलने वाले थे कि गली में से अचानक 4 लड़के हाथों मे तलवार व डंडे लिए आए और उनके साथ फिर मारपीट करने लगे जिन्होंने नितिन वर्मा तथा उसकी पत्नी को भी चोटें मारी तथा जाते समय जान से मारने की धमकी देकर चले गये।
इस मामले की शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक राजकुमार को सौंपी गई । इसके बाद मामले की जांच अपराध अन्वेशण शाखा-1 को सौपी गई। अपराध अन्वेशण शाखा-1 के सहायक उप निरीक्षक प्रेम चन्द, सि-1 भजन सिंह व सिपाही रणबीर सिंह की टीम ने आरोपियों की तलाश में पिपली में मौजूद थी कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि नितेश पुत्र मोहन लाल वासी मोरथला जो कि गुरूनानकपुरा मौहल्ला में हुई तोड़फोड़ व मारपीट में शामिल था, जो इस समय पुरानी अनाज मण्डी पिपली में मौजूद है । पुलिस टीम ने मुखबर के इशारे पर एक लडके को काबु करके उसका नाम-पता पूछा जिसने अपना नाम नितेश पुत्र मोहन लाल वासी मोरथला बताया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 05/06 फरवरी 2021 को देर रात गुरुनानक पूरा महोल्ला में उसने सन्नी व शंटी गुर्जर वासीयान गुरुनानक महोल्ला के साथ मिलकर उनके पडौस में मारपीट की थी। पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने अपने अन्य साथी दीपू वर्मा, विक्की, शुभम व मयंक, शंटी व सन्नी के साथ मिलकर शंटी के पड़ौस में मारपीट व तोड़फोड़ करके हवाई फायर भी किये थे। पुलिस ने आरोपी नितेश पुत्र मोहन लाल वासी मोरथला को गिरफ्तार कर लिया था । जिसको अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था। पुलिस की टीम मामले में वांछित अन्य आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी।
दिनांक 29 मार्च 2021 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक जसपाल ढिल्लों के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक प्रेम चन्द, हवलदार नवदीप सिंह, प्रदीप कुमार व सि-1 भजन सिंह की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में रेलवे रोड कुरुक्षेत्र पर मौजूद थी कि पुलिस टीम को गुप्त सुचना मिली कि गुरुनानक पुरा मौहल्ला में अवैध वसूली के लिए अवैध हथियार से गोलियां चलाने व तोफडो़ करने का मुख्य आरोपी प्रवेश उर्फ शंटी पुत्र पूर्ण चन्द वासी गुरुनानक पुरा मौहल्ला इस समय सुभाष गली रेलवे रोड पर घुम रहा है। पुलिस टीम ने सुचना पर तत्परता से कार्यावाही करते हुए आरोपी को सुभाष गली रेलवे रोड से काबू करके तलाशी ली, जिसके पास से 02 नाजायज पिस्टल व 04 जिंदा रौंद बरामद हुए । आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके पुछताछ की ।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गुरुनानक पुरा मौहल्ला में अवैध वसूली के लिए अवैध हथियार से गोलियां चलाई थीं व तोड़फोड़ की थी। यहां काबिलेगौर है कि आरोपी वर्ष 2007 में थाना शहर थानेसर में दर्ज एक हत्या के मामले व वर्ष 2008 में भद्रकाली शक्तिपीठ के पीठाधीश सतपाल शर्मा के पुत्र स्नेहिल के अपहरण के मामले में आजीवन कारावास का सजायाबी है। आरोपी के विरुद्ध करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। इनमें से आरोपी दो मामलों में पहले से आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था। यहां यह भी बताना जरुरी है कि आरोपी कोविड-19 की शर्तों के तहत 04 अप्रैल 2020 को स्पैशल पैरोल पर भेजा गया था। आरोपी ने 14 अप्रैल 2021 को जिला जेल में रिपोर्ट करनी थी। आरोपी ने 06 फरवरी 2021 को अवैध वसूली के लिए फायर करके तोड़फोड़ की थी। आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की।आरोपी को अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था।
दिनांक 15 मई 2021 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 के सहायक उप निरीक्षक प्रेम चंद की टीम ने आरोपी दीपक वर्मा उर्फ दीपू पुत्र राजेश वर्मा वासी मसीता हाउस थानेसर व आरोपी शुभम पुत्र पवन कुमार वासी भगवान नगर कालोनी पिपली गिरफ्तार करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था। दिनांक 7 जून 2021 को सहायक उप निरीक्षक प्रेम चन्द की टीम ने आरोपी मयंक उर्फ कन्नू पुत्र मदन लाल वासी पिपली व दिनांक 28 जुलाई 2021 को आरोपी कर्ण सिंह पुत्र योगेंद्र सिंह वासी रणखंडी यूपी को गिरफ्तार करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था। दिनांक 11 अगस्त 2021 को सहायक उप निरीक्षक प्रेम चंद, उप निरीक्षक रमेश कुमार, हवलदार दिलबाग सिंह, प्रदीप कुमार व सि-1 भजन सिंह की टीम ने आरोपी सन्नी गुज्जर पुत्र पूर्ण चन्द वासी गुरुनानक पुरा मौहल्ला को गिरफ्तार करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।