कला कीर्ति भवन में होगा हरियाणवी व पंजाबी रंगारंग कार्यक्रम, कला परिषद मनाएगा आजादी का अमृतमहोत्सव
कला कीर्ति भवन में भंगड़ा, लुड्डी तथा जिंदुआ नृत्य से पंजाब के कलाकार मचाएंगे धूम
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। भारतवर्ष में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है। समूचे देश में अलग-अलग ढंग से आजादी का अमृतमहोत्सव मनाया जाना है। ऐसे में हरियाणा कला परिषद द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 13 अगस्त को कला कीर्ति भवन कुरुक्षेत्र में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें हरियाणा तथा पंजाब के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से आजादी के अमृतमहोत्सव में सहयोग देेंगे। यह जानकारी हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन ने दी। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण हरियाणा कला परिषद द्वारा आयोजित किए जाने वाले साप्ताहिक कार्यक्रमों पर विराम लगा हुआ था।
वहीं कोविड की परिस्थितियां ठीक होने पर ब्रहमसरोवर स्थित कला कीर्ति भवन में 13 अगस्त से प्रत्येक शुक्रवार साप्ताहिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अलग-अलग विधा के कलाकारों को अपनी प्रस्तुतियां देने का अवसर मिलेगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज 13 अगस्त को शाम साढ़े 6 बजे उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के सहयोग से रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हरियाणा के महम से लोक कलाकार राकेश कुमार द्वारा हरियाणवी लोक नृत्य घूमर, फाग, पणिहारी व हरियाणवी आरकैस्ट्रा प्रस्तुत किया जाएगा, वहीं पंजाब के कलाकार बलबीर सिंह व दल द्वारा पंजाबी भांगड़ा, लुड्डी, जिंदुआ तथा पंजाबी लोक गायकी की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके अलावा हरियाणवी लोक विधा जंगम जोगी के कलाकार राजकुमार द्वारा विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। संजय भसीन ने कहा कि कार्यक्रम कोरोना महामारी के सभी नियमों का पालन करते हुए आयोजित किए जाएगें।