कुवि के अर्थशास्त्र विभाग में प्रवेश प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग उत्तर भारत के सबसे प्रतिष्ठित विभागों में से एक है। अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम करने के बाद करियर के असीमित अवसर हैं। कुवि के अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो. नीरा वर्मा ने अर्थशास्त्र में पाठ्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि विभाग में एमए अर्थशास्त्र के अलावा, विभाग व्यावसायिक अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम भी चलाए गए हौ।
उन्होंने बताया कि दोनों पाठ्यक्रम समकक्ष हैं और यूजीसी द्वारा नेट और पीएचडी परीक्षा करने के लिए मान्यता प्राप्त है। प्रत्येक पाठ्यक्रम में 60 सीटें निर्धारित हैं। कुवि ने खेल, एनसीसी, एनएसएस, सिंगल गर्ल चाइल्ड, कश्मीरी प्रवासियों के लिए अतिरिक्त सीटें देने का फैसला किया है, जो मौजूदा सीटों के ऊपर लागू होंगी। आवेदकों को सभी प्रकार के आरक्षण का पूरा लाभ दिया जाएगा।कुवि का अर्थशास्त्र विभाग अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अपने पाठ्यक्रम को लगातार अपडेट करता रहता है। बड़ी संख्या में पूर्व छात्र शिक्षण, अनुसंधान, आईईएस, आईएएस और संबद्ध सेवाओं, बहुराष्ट्रीय कंपनियों, उद्योग-संघों, टीवी और समाचार पत्रों में उच्च पदों पर काम कर रहे हैं।
इस सत्र से विभाग ने उद्योग, सरकार, शिक्षा और अनुसंधान एजेंसियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने पाठ्यक्रम को फिर से तैयार किया है। अर्थशास्त्र में पाठ्यक्रम करने के बाद, छात्रों को सिद्धांत, नीति निर्माण, व्यावहारिक अर्थशास्त्र, गणितीय, सांख्यिकीय और अर्थमितीय विश्लेषण और सॉफ्टवेयर के साथ डेटा विश्लेषण में शीर्ष स्तर का कौशल होना चाहिए। यह छात्रों को बैंकिंग, बीमा, स्टॉक-मार्केट और जहां कहीं भी आवश्यक हो, डेटा विश्लेषक के रूप में नौकरी पाने में सक्षम बनाता है। अर्थशास्त्र विभाग के शिक्षक प्रो. संजीव बंसल ने बताया कि सभी छात्रों को डेटा संग्रह तकनीक, विश्लेषण और प्रस्तुति और रिपोर्ट लेखन में प्रशिक्षित किया जाएगा।
इससे उन्हें विदेशी विश्वविद्यालयों में अपना करियर बनाने में मदद मिलेगी। प्रोफेसर अशोक चौहान ने कहा कि अर्थशास्त्र विभाग पर्यावरण डेटा विश्लेषण में भी उत्कृष्ट परामर्शदाता बनने का एक मंच है।कुवि के लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार अर्थशास्त्र विभाग के पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू हो रही है तथा विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विद्यार्थियों की दाखिला सम्बंधी जानकारी के लिए ऑनलाइन हेल्पडेस्क भी गठित किया गया है। डॉक्टर दीपक राय बब्बर ने ये भी बताया की संबंधित विषयों के पीएचडी दाखिले भी 17 अगस्त से शुरू हो रहे है। ऑनलाईन एडमिशन से सम्बन्धित जानकारी के लिए विद्यार्थी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।