न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।पिछले काफी समय से सड़क निर्माण की बाट जोह रहे ज्ञानतारा रोड के लोगों को विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा के प्रयासों से राहत मिली है। वीरवार से इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जयंती देवी मंदिर के पीछे वाली सीसी से बनाई जाएगी। यह सड़क टीपू टी स्टाल से लेकर नंदीशाला के पास राजकीय पब्लिक डिस्पोजल वाया ज्ञानतारा स्कूल और मिगलानी शटरिंग वाया ईश्वर मैटिरियल स्टोर तक सीसी की बनेगी।विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने लोगों की इस समस्या को देखते हुए शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय को पत्र लिखा था। निदेशालय द्वारा जींद की इस सड़क को लेकर एलोकेशन जारी की गई। इस एलोकेशन के अनुरूप जयंती देवी मंदिर के पीछे वाली सड़क को सीसी से बनाया जा रहा है।
यह सड़क टीपू टी स्टाल से लेकर नंदीशाला के पास राजकीय पब्लिक डिस्पोजल वाया ज्ञानतारा स्कूल और मिगलानी शटरिंग वाया ईश्वर मैटिरियल स्टोर तक सीसी की बनेगी। इस सड़क निर्माण पर 360.56 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि इस सड़क को पक्का करवाए जाने की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी और स्थानीय लोग उनसे मिले भी थे। उन्होंने तुरंत इस समस्या पर संज्ञान लिया और इसे लेकर स्थानीय निकाय निदेशालय को पत्र लिखा था। निदेशालय ने उनके पत्र पर संज्ञान लिया और सड़क निर्माण को लेकर एलोकेशन जारी की। विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश का विकास करवाना ही मुख्यमंत्री की सोच है। इसी सोच के अनुरूप मुख्यमंत्री प्रदेश के हर हलके का बराबर विकास करवा रहे हैं। जींद जिला के विकास को लेकर वो लगातार विधानसभा में भी जवाब-तलबी करते हैं। इन सड़क के बनने से हजारों लोगों का फायदा होगा।