उपायुक्त मुकुल कुमार ने सर्टीफिकेट देकर किया सम्मानित
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल फॉर रूरल एजुकेशन शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय स्थित यूआईईटी संस्थान को जिला ग्रीन चैंपियन अवार्ड से नवाजा गया। महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल फॉर रूरल एजुकेशन के द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुकुल कुमार के द्वारा विश्वविद्यालय के स्वच्छता इंचार्ज डा. अजय जांगड़ा व डा. कुलदीप सिंह को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला उपायुक्त मुकुल कुमार ने संस्थान को बधाई दी व अन्य शिक्षण संस्थान व छात्रों को यूआईईटी से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा जैसे महात्मा गांधी स्वतंत्रता से पहले स्वच्छता को महत्व देते थे, वैसे ही हमें भी अपने जीवन में स्वच्छता को अहमियत देनी चाहिए। कोरोना के इस वैश्विक महामारी के समय में हमें जितना हो सके प्रकृति व पर्यावरण की रक्षा करते हुए अपने आसपास साफ सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर डा. अजय जांगड़ा ने बताया कि यूआईईटी गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रदान तो करता ही है समय समय पर पर्यावरण रक्षा व स्वच्छता प्रहरी का संदेश देकर महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत स्वप्न को भी आत्मसात करता आया है।
संस्थान के प्रांगण में निदेशक डा. प्रोफेसर सीसी त्रिपाठी के द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम के अधीन रुद्राक्ष, आंवला, नीम, जामुन लेमन ग्रास, तुलसी व अन्य पौधे रोपित किए गए, संस्थान मे विद्युत सरंक्षण हेतु सभी लाइट्स को एलईडी से बदला गया है व संस्थान के एक परिसर को सोलर पैनल से चलाया जा रहा है। सामाजिक सरोकार निभाते हुए तीन बार कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. मनोज परमार ने किया। उन्होंने ऑनलाइन हाजिर छात्र-छात्राओं को पर्यावरण व स्वछता का महत्व समझाया। विश्विद्यालय सेनिटेशन विभाग के डिप्टी इंचार्ज डॉ कुलदीप सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। इस अवसर पर शिक्षा मंत्रालय से तमन्ना, यूआईईटी से प्रध्यापक डा. अमित, डा. उर्मिला, डा. हरनेक सैनी, डा. शीशपाल, डा. ज्योति टामक, डा. सोनिया सैनी के साथ साथ सैंकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया।