बरोदा उपचुनाव होगा बीजेपी और जेजेपी का संयुक्त उम्मीदवार-अजय चौटाला
न्यूज डेक्स हरियाणा
पंचकूला,31 अगस्त। जननायक जनता पार्टी की नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सोमवार को पंचकूला के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में पहली बैठक हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व सांसद और पूर्व विधायक अजय सिंह चौटाला को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। इस बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह व अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
अध्यक्ष बनने के बाद अजय चौटाला ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और कहा कि मुझे जो जिम्मेवारी दी गई है उसे निभाते हुए, एक-एक कार्यकर्ता को साथ लेकर चलते हुए पार्टी की मजबूती के लिए काम करूंगा। अजय चौटाला ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता और संगठन को मजबूत बनाने का काम राष्ट्रीय स्तर और दूसरे प्रदेशों में भी करूंगा। उन्होंने कहा कि इस बैठक में सभी ने अपने अपने सुझाव रखे हैं।
अजय सिंह चौटाला ने बरोदा उपचुनाव पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी और जेजेपी अपना संयुक्त उम्मदीवार चुनाव मैदान में उतरेगी। उम्मीदवार और चुनाव चिन्ह बीजेपी का ही होगा। इस बैठक में बरोदा उपचुनाव और नगर निगम के चुनाव पर मंथन हुआ। शहरी और अन्य लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने पर भी चर्चा हुई है।