न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। अब आपको ट्रेन का छोटा और लंबा सफर तय करते समय भोजन की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। भारतीय रेलवे की सहयोगी कंपनी आईआरसीटीसी ने बकायदा ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है।जानते ही हैं कि वैश्विक महामारी के चलते रेल सेवा बंद कर दी गई थी। इसके बाद चुनिंदा रेलगाड़ियों का संचालन हुआ,लेकिन बहुत सी सुविधाओं को बंद करने के साथ। इनमें कैटरिंग की सुविधा बंद होने के कारण विशेषकर लंबा सफर करने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। अब यात्रियों को सफर के दौरान कंपनी ने दोबारा ई-कैटरिंग सेवा की सुविधा शुरू कर दी है। इसके बाद रेलयात्री पसंदीदा खाना ऑर्डर कर सकेंगे।आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर कहा कि अब रेलयात्रियों को ट्रेन में भूखा नहीं रहना होगा।
आईआरसीटीसी ने नया ई-कैटरिंग ऐप शुरु किया
इस ई-कैटरिंग वेबसाइट के मुताबिक डॉमिनोज, कमसम, जूप, रेलरेस्ट्रो, रेलफूड, गर्ग राजधानी ऑनलाइन फूड, यात्री, रेल रेसिपी समेत 500 से ज्यादा रेस्टोरेंट इस वेबसाइट का हिस्सा होंगे।कंपनी अपना नया ई-कैटरिंग ऐप भी पेश किया है, जो गूगल प्ले और आई-ट्यूंस पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद यात्री इस सुविधा के जरिए अपना मनपसंद भोजन सीट पर प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए आप आईआरसीटीसी “फूड ऑन ट्रैक” ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और 1323 पर कॉल कर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।इसके यात्रियों को आईआरसीटीसी ई-कैटरिंग सेवा से खाना ऑर्डर करने की सुविधा का लाभ मिल सकेगा।