कहा : जींद में विकास कार्यों में धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद। जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि सरकार द्वारा शहीदों को सम्मान देने के लिए अनेक सराहनीय कदम उठाए गए हैं। जींद के मध्य स्थित एतिहासिक रानी तालाब पर 100 फुट ऊंचा तिरंगा स्थापित करवा गया है, जोकि आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है। शनिवार को भाजपा द्वारा तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जोकि सुबह साढ़े नौ बजे जयंती देवी मंदिर से शुरू होगी व रानी तालाब पर संपन्न होगी।जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा शुक्रवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की आजादी व तिरंगे के मान के लिए जिन वीरों ने अपना बलिदान दिया है, उन्हीं की शहादत को याद करते हुए भाजपा द्वारा देशभर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं।
जींद में यात्रा के समापन स्थल पर स्थापित 100 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराकर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की जाएगी। तिरंगा यात्रा में हजारों लोग भाग लेकर शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करेंगे।-जींद के विकास में धन की नहीं कोई कमी-विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जींद के विकास को लेकर धन की कोई कमी नहीं है। जींद की कई विकास परियोजनाओं पर काम चल रहा है और अनेक विकास कार्य पूर्ण हो चुके हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विशेष रूचि लेकर जींद जिला में अनेक विकास कार्य करवाए हैं। विकास कार्यों को लेकर कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए वो स्वयं समय-समय पर अधिकारियों से विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ले रहे हैं।
पिंडारा गांव के पास से निकलने वाली रेलवे लाइन के ऊपर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। अगर कोई अधिकारी, कर्मचारी विकास कार्यों में कोताही बरतेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर के विकास कार्यों का विधानसभा द्वारा गठित सबजैक्ट कमेटी द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है। जांच रिपोर्ट भी सरकार को भेज दी गई है। जांच में जिन विभागों के अधिकारी, कर्मचारी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सरकार द्वारा कार्यवाही की जाएगी।
-अस्थायी नंदीशाला को अन्यत्र जगह स्थापित करने के लिए लिखा पत्र-विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जयंती देवी मंदिर के सामने स्थापित अस्थायी नंदीशाला को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग भी सरकार से की गई है। उम्मीद है कि इस नंदीशाला स्थल पर हर्बल पार्क विकसित हो जाएगा और यहां रहने वाला गौवंश जींद की श्री कृष्ण गऊशाला में शिफ्ट हो जाएगा। इस गऊशाला में अढ़ाई से तीन हजार गौवंश रखने की क्षमता है। फिलहाल इस गऊशाला में 500 से 700 गौवंश ही रह रहा है। इस मौके पर विधायक निजी सचिव मोहित शर्मा सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।