हाइवे पर ट्रैक्टर यात्रा में महिलाओं ने भी चलाया ट्रैक्टर
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद। 15 अगस्त को खटकड़ टोल से निकाली जाने वाले किसान तिरंगा यात्रा की फाइनल रिहर्सल की गई। नए बस स्टैंड के पास किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे। यहां लाइन में किसानों ने अपने ट्रैक्टर लगाए। ट्रैक्टरों पर तिरंगा के साथ भाकियू के झंडे किसानों ने लगाए हुए थे। सबसे आगे देशभक्ति गानों वाली गाड़ी चल रही थी।किसान नेता आजाद पालवां ने बताया कि इस यात्रा में पांच हजार के करीब वाहन शामिल होने की उम्मीद है। यात्रा को लेकर किसानों में पूरा उत्साह है। हलके के सभी गांवों के दौरे किए जा चुके है। किसान तिरंगा, भाकियू का झंडा अपने-अपने वाहनों पर लगाकर आएंगे।
युवा, पुरूष, महिलाएं यात्रा में पहुंचेंगी। यात्रा को लेकर रूट बना कर प्रशासन को सौंप दिया गया है। कोई भी असामाजिक तत्व यात्रा को खराब करने की कोशिश करेगा, हुड़दंग करता मिला तो उसको पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। किसान शांति पूर्वक तरीके से अनुशासन के साथ यात्रा को निकालेंगे। नए बस स्टैंड से यह यात्रा शुरू होगी। सिक्किम सफा खेड़ी ने कहा कि धरना, प्रदर्शन में महिलाओं की संख्या पुरूषों के बराबर है। घर के कामकाज कर नस्ल, फसल की इस लड़ाई में पुरूषों के कदम से कदम मिलाकर महिला शक्ति संघर्ष कर रही है। तिरंगा यात्रा में भी महिलाओं की संख्या अच्छी-खाशी होगी। यात्रा में बाइक, बैल गाड़ी, गाड़ी, ट्रैक्टरों के साथ किसान पहुंचेंगे।