नगराधीश हरप्रीत कौर ने कचरा कलेक्शन के लिए कटवाई 100 रुपए की पर्ची
नगराधीश से मिलेगी आम नागरिकों को प्रेरणा, नगरपरिषद ने डोर टू डोर कोलैक्शन की दरें की तय
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला नगर आयुक्त भारत भूषण गोगिया ने कहा कि कचरा प्रबंधन के लिए डोर टू डोर कोलैक्शन करने पर पूरा फोकस रखा जाएगा। इस कोलैक्शन से नगर परिषद की आय में ईजाफा होगा और इससे नप विकास कार्यों और नप की बेहतरी पर पैसा खर्च सकेगे। इसके लिए नगराधीश हरप्रीत कौर ने भी पहल करते हुए घर से कचरा एकत्रित करने के लिए एक माह की 100 रुपए की पर्ची कटवाई है। इससे आम नागरिकों को भी कोलैक्शन देने की प्रेरणा मिलेगी। डीएमसी भारत भूषण गोगिया ने कहा कि नगरपरिषद थानेसर के सुधारीकरण पर विशेष फोकस रखा जा रहा है।
प्रशासन का प्रयास है कि नगरपरिषद थानेसर के रिवन्यू कोलैक्शन में लगातार ईजाफा किया जाए और नप अपने फंड से तमाम खर्च करने में सक्षम हो सके। इसकी शुरूआत सबसे पहले डोर टू डोर कोलैक्शन पर की जाएगी। सभी कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि कचरा एकत्रित करने पर प्रत्येक घर से निर्धारित दरों के अनुसार पैसा लिया जाए और बकायदा उनको रसीद भी दी जाए। एक नए सिरे से शुरू की गई अभियान की शुरूआत करने के लिए नप ईओ बलबीर, केएल बठला, सीएसआई रुप रविन्द्र सिंह सीटीएम कार्यालय में पहुंचे और इन अधिकारियों ने नगराधीश हरप्रीत कौर से 100 रुपए की पर्ची काटकर अभियान की शुरुआत की है। सबसे पहले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की रसीद काटने पर फोकस रखा जाएगा और इससे आम नागरिकों को भी प्रेरणा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि नप ने कचरा एकत्रित करने के लिए दरें निर्धारित की है जिसमें 222 वर्ग गज से नीचे का रिहायशी मकान 50 रुपए, पेन शॉप, चाय की दुकान 80 रुपए, 222 वर्गगज से उपर का रिहायशी मकान, डेली नीडस व कपड़े की दुकान, ऑफिस 2 कमरे सरकारी स्कूल, वर्क शॉप टॉयर पंचर शॉप, रेहड़ी चालक स्ट्रीट वेंडर 100 रुपए, कैमिस्ट शॉप, लेबोटरी 200 रुपए, फल व सब्जी की दुकान रिटेल , वर्कशॉप रिपेयर शॉप, क्लीनिक व दवाई की दुकान, कैन्फेशनरी व सब्जी की दुकान, ऑफिस 3 से 5 कमरे 250 रुपए, वर्कशाप जो किसी भी को नहीं छू रहे 300 रुपए, कॉमर्शियल कांप्लेक्स ढाबा, मिठाई की दुकान, कॉफी हाउस, प्रोविजनल स्टोर, जिस घर में गाय, पशु रखे जाते हैं 350 रुपए, मिठाई और सैनेक्स की बड़ी दुकानें, स्क्रैप डीलर 400 रुपए, बैंक, बे्रकरी की छोटी दुकानें, पीजी, हॉस्टल, प्राईवेट स्कूल 100 बच्चों से ज्यादा होने पर गेस्ट हाउस 10 कमरों से ज्यादा, वर्कशाप रिपेयर, स्पेयर्स पार्टस शॉप, मीट शॉप, 500 रुपए, धर्मशाला 550, बैंक फलोर एरिया 1000 वर्गफुट से ज्यादा, व्हीकल शोरुम, रिपेयर, स्पेयर पार्टस 750 रुपए, ऑफिस 6 से 10 कमरे, सरकारी कालेज, फल व सब्जी की दुकान होल सेल 1000 रुपए, प्राईवेट स्कूल 100 से ज्यादा बच्चे, पीजी हॉस्टल, गेस्ट हाउस 11 से 20 कमरे, फैक्टरी म्नयुफैक्चरिंग यूनिट रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल, प्राईवेट कॉलेज, अस्पताल, नर्सिंग होम 50 बैड से ज्यादा 1500, ऑफिस 11 से 20 कमरे, ऑफिस 20 कमरे से ज्यादा होने पर प्रति कमरा 100 रुपए, अस्पताल, नर्सिंग होम 51 से 100 कमरे, बैंक्वेट हॉल, बड़े मॉल 2000 प्रति फलोर, अस्पताल, नर्सिंग होम 100 कमरे से ज्यादा होने पर प्रति कमरा 250 रुपए 2000 रुपए, पीजी हॉस्टल, गेस्ट हाउस 21 से 30 कमरे, पीजी हॉस्टल, गेस्ट हाउस 30 से ज्यादा कमरे होने पर प्रति कमरा 500 रुपए 2500, डंपर की डिमांड करने पर 3000 रुपए, स्पेशल होटल 50 कमरे से ज्यादा होने पर प्रति कमरा 15000 से 2000 रुपए ब्रेकरी म्नुयूफैक्चरिंग यूनिट 1200 रुपए, रेस्टोरेंट एवं बार 1700 रुपए का चार्ज नप द्वारा लिया जाता है।