वार ड्रामा ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ आज डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज
न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली।बालीवुड के सिंघम अजय देवगन ने आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस मुलाकात की फोटो को दिग्गज राजनेता राजनाथ सिंह और हिंदी सिनेमा के अभिनेता अजय देवगन ने अपनी अपनी फेसबुक और इंटरनेट मीडिया पर शेयर की हैं। इस मुलाकात के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी फेसबुक वाल पर लिखा है कि अजय देवगन एक अद्भुत अभिनेता और एक अच्छे इंसान हैं । उन्होंने 1971 के युद्ध के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों के वीर प्रयासों को दर्शाते हुए एक फिल्म बनाई है। मैं उनके भविष्य के प्रयासों में सफलता की कामना करता हूं।
अजय देवगन ने भी अपनी फेसबुक वाल पर लिखा है कि भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात का पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा कि उन्होंने Bhuj:The Pride of India. के कुछ क्लिप देखे। दरअसल अजय देवगन की यह फिल्म 50 साल पहले भारत की पाकिस्तान पर जीत पर आधारित है। काबिलेगौर है कि कोरोनाकाल शुरु होने से पहले साल 2020 में सबसे बड़ी हिट फिल्म तानाजी रही।तानाजी के बाद भारतीय हिंदी सिनेमा ने अब तक किसी भी हिंदी फिल्म ने बाक्स आफिसर पर इतना बड़ा कलेक्शन नहीं किया है। अजय देवगन की तानाजी भी देशभक्ति पर आधारित थी और गणतंत्र दिवस-2020 के दौरान रिलीज हुई थी।
अब कोरोना केसों में गिरावट आई है और वेक्सीन की डोज का असर भी दिख रहा है। जिंदगी एक बार फिर पटरी पर लौट रही है और इसी बीच अजय देवगन की देशभक्ति पर आधारित वार ड्रामा ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ आज शुक्रवार को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई। फिल्म में अजय एक बार फिर से अपने दमदार अभिनय से दर्शकों और फिल्म आलोचकों पर अपनी गहरी छाप छोड़ रहे हैं।यह फिल्म देखने के बाद अजय-काजोल की बेटी न्यासा ने अपना रिव्यू देते हुए अपने पापा को सराहा।