रजनी चंद्रप्रकाश/ न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र 25 जुलाई। सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि अब किसान सीधा अपने फल और सब्जियों को लोगों को बेच सकेगा। इसके लिए बागवानी विभाग की तरफ से एक आधुनिक सुविधाओं से लैस एक वैन किसानों को उपलब्ध करवाने की योजना को अमलीजामा पहनाया है, इस वैन के लिए बागवानी विभाग 7 लाख रुपए की सबसीडी भी देगा। सासंद नायब सिंह सैनी शनिवार को देर सायं सर्किट हाउस में बागवानी विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले सासंद नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा, भाजपा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, जिला परिषद के चेयरमैन गुरदयाल सुनहेड़ी, भाजपा महामंत्री रविन्द्र सांगवान, जिला बागवानी अधिकारी जोगिन्द्र बिसला ने ताजा फल-सब्जी मोबाईल वैन को हरी झंडी देकर रवाना किया। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दौगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए ही बागवानी विभाग ने किसानों को एक सौगात देने का निर्णय लिया है। इस सौगात के तहत बागवानी विभाग की तरफ से किसानों को ताजा फल सब्जी के लिए एक आधुनिक सुविधाओं से लैस मोबाईल वैन 90 प्रतिशत सबसीडी पर देने की योजना लागू की है। इससे किसान अपने फल और सब्जियों को सीधा लोगों को किफायती दरों पर बेच सकेगा। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि इस मोबाईल वैन में रेफ्रिजेरेटर और सौर उर्जा प्रोजैक्ट भी लगा हुआ है, इससे फल-सब्जियां खराब नहीं होगे और ताजे रहेंगी। इस वैन की कीमत 9 लाख 50 हजार रुपए है और बागवानी विभाग की तरफ से 7 लाख रुपए की सबसीडी दी गई है। इससे किसान और लोगों के बीच दूरियां खत्म होंगी, इससे किसानों और आमजन को फायदा होगा। डीएचओ जोगिन्द्र बिसला ने कहा कि सरकार ने एससी-एसटी वर्ग के लिए यह योजना लागू की है। इस योजना के तहत फल सब्जी वैन के लिए 90 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। इसके लिए किसान को आनलाईन आवेदन करना होगा और ड्रा के माध्यम से इस वैन के लिए सबसीडी दी जाएगी।