Monday, November 25, 2024
Home Kurukshetra News स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर 34 शख्सियतों को किया जायेगा सम्मानित

स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर 34 शख्सियतों को किया जायेगा सम्मानित

by Newz Dex
0 comment

न्यूज डेक्स राजस्थान

जयपुर। राज्य सरकार द्वारा स्वाधीनता दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 34 शख्सियतों को राज्यस्तरीय योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। कोविड-19 के मद्देनजर सभी प्रशस्ति पत्र सम्बधित विभागों के द्वारा विभागीय प्रभारी मंत्रीगणों के माध्यम से दिये जायेगें।  इसी प्रकार 62 पदक भी प्रदान किये जायेगें। इनमें पुलिस विभाग में 6 राष्ट्रपति पुलिस पदक, 48 पुलिस पदक एवं गृह रक्षा विभाग में 5 राष्ट्रपति गृह रक्षा सराहनीय सेवा पदक तथा नागरिक सुरक्षा विभाग में 3 राष्ट्रपति सुरक्षा वीरता सराहनीय सेवा पदक प्रदान किये जायेगें।

वहीं 16 राजपत्रित अधिकारगणों में सिद्धार्थ सिहाग, जिला कलेक्टर, करौली एवं अरविन्द कुमार पोसवाल, जिला कलेक्टर, राजसमन्द के साथ डॉ. शिव प्रसाद सिंह, संयुक्त शासन सचिव, कृषि विभाग, संजय शर्मा, शासन उप सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग डॉ. वीर बहादुर सिंह, प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक, मेडिकल कॉलेज, अजमेर डॉ. अरुण कुमार गौड, आचार्य एवं अधीक्षक एवं प्रिन्सिपल मेडिकल ऑफिसर भीलवाड़ा डॉ. अजीत सिंह शक्तावत, चिकित्सा अधीक्षक, आरयूएचएस चिकित्सालय, जयपुर डॉ. नरोत्तम शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. नरेन्द्र सिंह चौहान, अति अधीक्षक, सवाई मानसिंह चिकित्सालय, जयपुर डॉ. सुरेन्द्र कुमार, सीनियर प्रोफेसर सरदार पटेल, मेडिकल कॉलेज, बीकानेर, डॉ. गोविन्द रांकावत, आरयूएचएस चिकित्सालय जयपुर, डॉ. वन्दना शर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर एचए, राज-एम ई एस, हेडक्वाटर, चेतना भाटी, पुलिस उप अधीक्षक, महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ, उदयपुर, डॉ. देवेन्द्र सोंधी, स्टेट नोडल ऑफिसर (इम्मयू) मुख्यालय, जयपुर हरीश छतवानी, अधीक्षण अभियन्ता, रेगुलेशन, बीकानेर एवं श्री बलदेवाराम ओषधि नियंत्रण अधिकारी सीकर को सम्मानित किया जायेगा। 


इसी प्रकार 10 अराजपत्रित कर्मचारियों में अमित कुमार शर्मा, शीघ्रलिपिक, मुख्यमंत्री कार्यालय, जयपुर महेश कुमार शर्मा, नर्सिग ट्यूटर, विनीता शेखावत, नर्स ग्रेड-द्वितीय, जनाना अस्पताल, जयपुर, देवयानी पण्ड्या, एएनम, उप स्वास्थ्य केन्द्र बोरी, सुरपुर, डूंगरपुर, गौरव परिहार, जूनियर एसिस्टेंट, आर. एन.टी, मेडिकल कॉलेज, उदयपुर, रविन्द्र गुप्ता, नर्स ग्रेड-1, एस.एन., मेडिकल कॉलेज, जोधपुर, जमन सहाय च.श्रे.क. कार्यालय मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, विजय सफाई कर्मचारी, नगर निगम जोधपुर, (उत्तर), विक्की सफाई कर्मचारी नगर निगम, जोधपुर (उत्तर) गिरिराज प्रसाद जमादार (कार्यालय स्वास्थ्य निरीक्षक), नगर निगम, कोटा (उत्तर), के साथ राजकीय उपक्रम विभाग में सन्त सरन, उप नगर नियोजक, राजस्थान आवासन बोर्ड, जयपुर को भी सम्मानित किया जायेगा।  वहीं कला के क्षेत्र में डॉ. कृष्णा महावर, आर्किटेचरल डिजाईन के लिए ऋतु सिंह, शूटिंग में दिव्यांश पंवार एवं अपूर्वी चन्देला को, एथलेटिक्स में भावना जाट, नोकायन के लिए अर्जुन लाल जाट एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अनिला कोठारी को सम्मानित किया जायेगा।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00