महामारी से बचाव के लिए प्रत्येक नागरिक लगवाए टीका, संक्रमण नियंत्रण में है बेहद कारगार, पूर्ण रूप से सुरक्षित है दोनों वैक्सीन टीके से बढ़ती है रोग-प्रतिरोधक क्षमता:- डीसी कैप्टन मनोज कुमार
न्यूज डेक्स संवाददाता रोहतक
जिला मजिस्ट्रेट कैप्टन मनोज कुमार ने अपराध प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 23(2) के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए महम उपमंडल के गांव सैमाण में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजकुमार शर्मा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए आदेशों में जिला पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया गया है कि महिला पुलिस सहित पर्याप्त संख्या में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाए। पुलिस बल के प्रभारी लगातार ड्यूटी मजिस्ट्रेट के संपर्क में रहेंगे।
कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने में वैक्सीन बेहद कारगर है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को टीका अवश्य लगवाना चाहिए। वैक्सीन के लाभ के बारे में उन्होंने कहा कि वैक्सीन शरीर में एंटी बॉडीज पैदा करती है। इसे लगाने से मनुष्य के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि बीमारी की जकड़ में आने से पहले वैक्सीन को लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों द्वारा यह सुझाव दिया जा रहा है कि वैक्सीन सभी को लगा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो भी जाता हैं तो उसे हॉस्पिटल में एडमिट होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे सभी व्यक्ति घर पर ही ठीक हो सकते हैं। इसे लगाने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। उन्होंने कहा कि यह बीमारी का इलाज नहीं करता बल्कि उस बीमारी को रोकने में मदद करता है।
महामारी से बचाव के लिए जारी टीकाकरण अभियान – अब तक दी जा चुकी है 5 लाख 6 हजार 990 डोज रोहतक, 15 अगस्त : जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अनिलजीत त्रेहान ने बताया कि जिला में महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 506990 डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर को अब तक 24322 डोज दी जा चुकी है। इसी प्रकार फ्रंटलाइन वर्कर को 15775 डोज दी जा चुकी है। इसी प्रकार 18 से 44 आयु वर्ग में 213781 डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार 45 से 60 आयु वर्ग में 127553 डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 125559 डोज लगाई जा चुकी है। डॉक्टर त्रेहान ने बताया कि आज कोविशिल्ड की 6689 व को-वैक्सीन की 1005 डोज लगाई गई।