न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। स्थानीय गीता निकेतन आवासीय विद्यालय, कुरुक्षेत्र में 75वें अखंड भारत संकल्प दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लासपूर्वक हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि डॉ. सुरेंद्र मंढान (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल, कुरुक्षेत्र) ने ध्वजारोहण के साथ किया। इस पावन अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के लिए विद्या भारती की ओर से गोपाल माहेश्वरी द्वारा लिखित गीत ‘नवयुग की नव गति नवलय’ का विमोचन भी विशिष्ट अतिथि द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति की भावना का विकास करना एवं उन्हें देश के गौरवशाली इतिहास से परिचित कराना था। वर्तमान समय में यद्यपि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण परिस्थितियां सामान्य नहीं है तथापि छात्रावास के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में प्रतिभागिता करके अपने उत्साह का परिचय दिया। इस अवसर पर छात्रों ने भारतीय संस्कृति एवं देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत गीत नृत्य, अभिनय आदि गतिविधियों के माध्यम से सभी दर्शकों में नवशक्ति का संचार करने का सराहनीय प्रयास किया।
विशिष्ट अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों के प्रति भी सचेत रहना चाहिए। उन्होंने छात्रों को ईमानदार बनने,स्वच्छता के प्रति सजग रहने, नशामुक्त रहकर भविष्य के जिम्मेदार नागरिक बनने और अखंड भारत के स्वप्न को साकार करने में अपना सहयोग प्रदान करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक पवन गुप्ता, कोषाध्यक्ष रमेश गुलाटी सदस्य सुभाष बंसल एवं ममता सचदेवा उपस्थित रहे। जहां विद्यालय के छात्रावास के वरिष्ठ संरक्षक तेजवी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया वहीं प्राचार्य नारायण सिंह ने कार्यक्रम में यूट्यूब तथा फेसबुक के माध्यम से जुड़ने वाले सभी छात्रों और अभिभावकों को देश के 75वें अखंड भारत संकल्प दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।