डीजीपी ने पदभार संभालते ही किसानों से की अपील कि वे कानून के दायरे में रहें, शांतिपूर्ण तरीके से करें विरोध प्रदर्शन
नवनियुक्त डीजीपी ने हरियाणा पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ की बैठक,दिए जरूरी दिशानिर्देश
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। हरियाणा के नवनियुक्त डीजीपी पीके अग्रवाल पदभार संभालने के बाद मीडिया से रूबरू हुए और अपने इरादे साफ किए। इस मौके पर उन्होंने आंदोलनरत किसानों को कानून के दायरे में रहकर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन करने की अपील की। वहीं उन्होंने हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के पेपर लीक मामले में शामिल गिरोह और इससे जुड़े लोगों को आगाह किया कि चाहे इस पेपर लीक से कोई जुड़ा और किसी भी बड़े पद पर बैठा हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सर्वप्रथम मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज का आभार जताया। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस का गौरवशाली अतीत रहा है और अनेकों चुनौतियों का सामना हरियाणा पुलिस ने डटकर किया और उसमें सफल भी हुए। उन्होंने कहा कि ऐसे गौरवशाली पुलिस बल का नेतृत्व करना उनके लिए गर्व का विषय है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के लोगों की आशाओं के अनुरूप कार्य करना उनकी प्राथमिकता रहेगी और पुलिस बल जो आम नागरिकों का साथी भी हो इस तरह से कार्य किया जाए।
प्राथमिकता का जिक्र करते हुए डीजीपी ने कहा कि समाज में कानून व्यवस्था का रहना, अपराध और अपराधियों पर अंकुश, अमन-चैन, गरीब-मजदूरों की ठीक प्रकार से सुनवाई कर उसका निदान करना, कमजोर तबका, महिलाओं व बच्चों इनका विशेष तौर पर विशेष ध्यान केंद्रीत रहेगा। विधानसभा में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले में उन्होंने कहा कि इसकी जो पृष्ठभूमि है,मैं उसका रिव्यू करूंगा और घटना के दौरान मौजूद रहे पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मामले की जानकारी ली जाएगी,ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही ना हो।