श्रद्धा भाव से मनाई गई स्व. आचार्य बलराम शांडिल्य की पुण्यतिथि
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा द्वारा संचालित कुरुक्षेत्र वेद विद्यालय के संस्थापक आचार्य स्व. बलराम शांडिल्य की पुण्यतिथि विद्यालय परिसर में श्रद्धा भाव से मनाई गई। इस अवसर पर हरियाणा संस्कृत अकादमी एवं वेद विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में संस्कृत की आधुनिक समय में उपयोगिता विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया।
श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बलदेव धीमान ने मुख्यातिथि के रूप में स्व. बलराम शांडिल्य को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि वे संस्कृति और संस्कृत के पौषक थे। यह वेद विद्यालय रूपि पौधा आज वट वृक्ष का रूप धारण कर चुका है। उन्होने कहा कि श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा ने वेद पाठशाला प्रारंभ करके एक नेक कार्य किया है। इस पाठशाला में संस्कृत और संस्कृति को संरक्षित रखने के योद्धा तैयार किए जा जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज सनातन संस्कृति को संजोय रखने के लिए इस प्रकार के वेद विद्यालयों की बहुत आवश्यकता है। उन्होने आयुर्वेद और संस्कृत का गहरा संबंध है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक डा. दिनेश शास्त्री ने स्व. बलराम शांडिल्य को श्रद्धासुमन अर्पित किए। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में आचार्य बलराम शांडिल्य को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा ने यह पाठशाला स्थापित कर बहुत सराहनीय कार्य किया। इस पाठशाला से शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात ये ब्राह्मण सनातन संस्कृति को संजोय रखने को कार्य करते हैं।
इस अवसर पर पं. राजेश्वर प्रसाद मिश्र, कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय के डा. ललित गौड, मातृभूमि सेवा मिशन के संचालक श्री प्रकाश मिश्रा, डा. देवी सिंह, श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के मुख्य सलाहकार जयनारायण शर्मा सहित अन्य विद्वानों ने स्व. बलराम शांडिल्य को श्रद्धासुमन अर्पित किए। सभा की ओर से जयनारायण शर्मा ने कुलपति डा. बलदेव धीमान तथा अन्य अतिथियों को गीता भेंट की।
इससे पूर्व आचार्य नरेश कौशिक के नेतृत्व में यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा, प्रसिद्ध कथावाचक सुखदेवाचार्य, प्रधान पं. पवन शर्मा, इंस्पेक्टर बृज मोहन शर्मा, राजीव अच्चू स्वामी, रामनिवास शांडिल्य, राजबाला शांडिल्य, रमेश पाराशर, रोहित भाणा, बलराज बेलरखा, विजेंद्र, सतबीर, प्रदीप, डा. पंकज शर्मा व शक्तिमान सहित अन्य ने बलराम शांडिल्य को श्रद्धांजलि अर्पित की।