न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। आज हरियाणा संस्कृत अकादमी,पंचकूला एवं कुरुक्षेत्र वेद विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का अयोजन किया गया, जिसका विषय था ‘वर्तमान समय में संस्कृत भाषा की उपयोगिता’ जिसमें अनेक विद्वानों ने हिस्सा लिया यह संगोष्ठी कुरुक्षेत्र संस्कृत वेद विद्यालय के संस्थापक आचार्य पूज्य स्व आचार्य बलराम शांडिल्य वेदपाठी की दशम श्रद्धांजलि सभा के दौरान की गई। उक्त सभा में भारतीय सनातन धर्म ,अध्यातम,ज्योतिष के क्षेत्र में उलेखनीय कार्य करने के लिए डा. रामराज कौशिक को आज हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक डा दिनेश शास्त्री,आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बलदेव धीमान,संस्कृत विभाग के डा के एल गौड़, श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोंद्धार सभा के संरक्षक पंडित जय नारायण शर्मा,मातृभूमि सेवा मिशन से श्री प्रकाश मिश्र,कथावाचक शुकदेव आचार्य आदि ने श्रेष्ठ ब्राह्मण का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर परिषद की पूर्व चेयरपर्सन उमा सुधा,सभा के प्रधान पवन शर्मा,प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा, राजेश शर्मा वेदपाठी ,सतीश शर्मा ज्योतिष आचार्य आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति और ज्योतिष कर्मकांड के विद्वान मौजूद थें