न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,1 सितंबर। लेफ्टिनेंट विक्रमजीत सिंह ने कहा की कोरोना महामारी के समय रक्तदान शिविर का आयोजन बहुत ही महत्वपूर्ण है। हर व्यक्ति को समय समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए, वे खुद भी रक्तदान करते रहते हैं, इससे शारीरिक क्षमता बढ़ती है। वे मंगलवार को पिहोवा हल्का के गांव जुरासी कलां में रक्तदान शिविर के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले लेफ्टिनेंट विक्रमजीत ने कार्यक्रम के दौरान एथलीट को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में एथलीट को सम्मानित किया गया, जिसकी मुझे बहुत खुशी है, क्योंकि इससे एथलीट का हौंसला बढ़ता है। उन्होंने कहा रक्तदान करके किसी को नया जीवन दान दे सकते है। क्योंकि जरुरत पडऩे पर आपका दान किया गया रक्त जरुरतमंद व्यक्ति के काम आता है और उसके जीवन की रक्षा करता है। इसलिए सभी समर्थ व्यक्तियों को अपने जीवन में रक्तदान जरुर करना चाहिए। रक्तदान शिविर का आयोजन करने पर लेफ्टिनेंट विक्रमजीत ने संस्था को बधाई देते हुए कहा कि सामाजिक भलाई के लिए संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों के लिए हर सम्भव सहयोग देने को तैयार हैं।