न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के गुरूग्राम जिला में स्थित पैतृक गांव जमालपुर में आयोजित अभिनंदन समारोह में पहुंचे और वहां पर गांव के लिए कई घोषणाएं की। इनमें प्रमुख रूप से गांव जमालपुर में आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने , गांव में सिवरेज की व्यवस्था करने , हर खेत को सूक्ष्म सिंचाई योजना से जोड़ते हुए 85 प्रतिशत सब्सिडी देने के अलावा, बाजरा फसल की बिजाई छोड़कर सब्जी-फल लगाने पर 4 हजार रूप्ये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि देने की घोषणाएं शामिल हैं।
गुरूग्राम जिला के गांव जमालपुर के रहने वाले राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव को मोदी सरकार में केन्द्रीय मंत्री बनाए जाने पर आज उनके पैतृक गांव में भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था। समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सम्मान की सूचक पगड़ी पहनाकर उनका अभिनंदन व स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में पानी के संकट की बात भी उन्हें बताई गई है। यह इलाका बाजरे का इलाका है। उन्होंने कहा कि पहली बात तो यह है कि हमने बाजरे के किसानों को भी पीछे नहीं छोड़ा है। हमने बाजरे की 2150 रूप्ये के समर्थन मूल्य पर खरीदा जबकि राजस्थान की सरकार बाजरा नही खरीद रही थी और वहां पर 1200 से 1300 रूप्ये क्विंटल के भाव पर बाजरा बिक रहा था।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल, अलवर से सांसद महंत बालकनाथ, पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग की सदस्य व पूर्व सांसद सुधा यादव, महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव, सोहना से विधायक संजय सिंह, पटौदी से विधायक सत्यप्रकाश जरावता, भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, जिला पार्षद संटी यादव सहित भाजपा के अन्य नेतागण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।