न्यूज डेक्स राजस्थान
जयपुर। श्रम, राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष एवं आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अलवर जिले के उमरैण क्षेत्र के ग्राम किशनपुरा पैतपुरतन में 150 पौधे लगाकर बा बापू वन का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा का मार्ग दिखाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया था।
उन्होंने कहा था कि प्रकृति मनुष्य की जरूरतों को पूरा कर सकती है लेकिन उसके लालच को नहीं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जिस प्रकार वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर में दुनियाभर में ऑक्सीजन का संकट उत्पन्न हुआ उससे हमें सबक लेकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करना होगा। इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण कदम पौधारोपण है। उन्होंने पौधारोपण कार्य में लगे मनरेगा श्रमिकों को देखकर विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन मनरेगा श्रमिकों के 100 दिन कार्य पूर्ण हो गए हो उन सबको श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए शिविर लगवाए।
उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से सब पात्र व्यक्तियों को जुडवाए। इस दौरान जिला गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक हिमांशु शर्मा ने समिति द्वारा गांधी दर्शन पर की जा रही गतिविधियों के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि गांधी जी के बताए मार्ग पर चलकर संतुलित एवं स्थाई विकास कर सकते हैं। इस दौरान बाघ परियोजना सरिस्का के वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय निदेशक आर.एन मीना, विकास अधिकारी मंगतूराम शर्मा, ओमप्रकाश ढेलावास, सरपंच भगतपुरा बाबूडी देवी, महेश सैनी, राकेश बैरवा सहित प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित थे।