श्रद्धाभाव से मनाया गया शहीद मदन लाल ढींगड़ा का बलिदान दिवस
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। शहीद मदन लाल ढींगड़ा स्मारक समिति की ओर से स्थानीय पंजाबी धर्मशाला परिसर में स्वतंत्रता सेनानी शहीद मदन लाल ढींगड़ा का बलिदान दिवपस श्रद्धाभाव से मनाया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष एवं हरियाणा के पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा के नेतृत्व में यज्ञ का आयोजन किया गया और यज्ञ में पूर्णाहूति डालकर शहीद ढींगड़ा को श्रद्धांजलि दी गई। नगर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने इस श्रद्धांजलि समारोह में भाग लिया और शहीद मदन लाल ढींगड़ा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी।
शहीद मदन लाल ढींगड़ा स्मारक समिति के प्रधान एवं पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने कहा कि देश की आजादी के लिए अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान दिया। शहीद मदन लाल ढींगड़ा अल्पायु में ही देश की आजादी के लिए फांसी के फंदे पर चढ़ गए थे। आज ऐसे शहीदों के बलिदान के कारण ही भारत आजाद है। स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को यह सोच कर आजादी दिलवाई थी कि इस देश का अपना संविधान होगा और सब जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर देश के लिए काम करेंगे।आज शहीद ढींगड़ा के बलिदान दिवस पर सभी को प्रण लेना चाहिए कि देश के लिए जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर कार्य करेंगे। जो आजादी शहीदों के बलिदान के कारण मिली है, उसे संजोए रखने का संकल्प प्रत्येक भारतवासी को लेना चाहिए।
इस अवसर पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश खुराना, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के पूर्व सदस्य परीक्षित मदान, कुलंवत राय छाबड़ा एडवोकेट, मक्खन लाल रल्हन, दीनानाथ अरोड़ा, मंगत मेहता, मधु सूदन बवेजा, सुधीर चुघ, पूर्व पार्षद नरेन्द्र शर्मा निंदी, युवा नेता सतबीर शर्मा, मुलखराज अरोड़ा, सुनील कक्कड़, नरेंद्र ढींगड़ा, सोमनाथ सचदेवा, पूर्व पार्षद नरेंद्र राजू चौहान, प्रवीण नागपाल, एचके दुआ, रामस्वरूप चोपड़ा और फतेहचंद गांधी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शहीद मदन लाल ढींगड़ा को श्रद्धासुमन अर्पित किए।