न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान दी गई 88.13 लाख से अधिक वैक्सीन खुराक दी गई है,जोकि एक दिन में अब तक का सबसे अधिक टीकाकरण है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 55.47 करोड़ से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 25,166 नए मामले सामने आए हैं,जोकि पिछले 154 दिनों में सबसे कम आंकड़ा दर्ज हुआ है।अब सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.15 प्रतिशत हैं,जोकि मार्च 2020 के बाद सबसे कम हैं। भारत में वर्तमान में 3,69,846 सक्रिय मामले हैं, 146 दिनों में सबसे कम हैं। रिकवरी दर, वर्तमान में 97.51 प्रतिशत है, मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक हैं।देश भर में अभी तक कुल 3,14,48,754 मरीज स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 36,830 रोगी रिकवर हुए हैं। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.98% है; पिछले 53 दिनों से 3% से कम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.61 प्रतिशत है, यह पिछले 22 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। टेस्टिंग क्षमता में उल्लेखनीय रूप से बढोतरी हुई है-अभी तक कुल 49.66 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं।