विहिप ने जिले में बढ़ रहे लव-जिहाद को रोकने के लिए गठित की कमेटी करेगी निगरानी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 01 सितम्बर। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में लव-जिहाद के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लिहाजा लव-जिहाद के खिलाफ हिंदू संगठनों व लोगों को जागरूक करने के लिए विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने हनुमान चालीसा मंत्र की मुहिम शुरू की है। इस मुहिम की विधिवत रूप से शुरूआत मंगलवार को गोशाला बाजार में हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित कर की गई। हनुमान चालीसा पाठ में बड़ी संख्या में विहिप सदस्यों सहित हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
लव-जिहाद की समस्या के प्रति हिंदू संगठनों को एक सूत्र में पिरोने के लिए विहिप ने हनुमान चालीसा मंत्र का सहारा लिया है। यह मंत्र काफी कारगर सिद्ध हुआ। लव-जिहाद का शिकार हुए पीड़ित परिवारों ने हनुमान चालीसा पाठ में जाप कर अपनी आपबीती बताई।
विहिप के जिला मंत्री प्रेम नारायण अवस्थी ने बताया कि पिछले एक साल में करीब एक दर्जन मामले लव-जिहाद के सामने आए हैं। कई मुस्लिम युवक शहर में हिंदू लड़कियों को लव-जिहाद के चक्कर में फंसा रहे हैं, जिससे हिंदू परिवारों की प्रतिष्ठा दांव पर लग रही है। धर्म नगरी कुरुक्षेत्र में लव-जिहाद के मामलों को विहिप सहन नहीं करेगा। इन मामलों पर निगरानी के लिए विहिप व बजरंग दल की ओर से निगरानी कमेटी गठित की गई है, जो लव-जिहाद का शिकार हो रही हिंदू लड़कियों की रक्षा करेगी। कमेटी की ओर से लव-जिहाद के मामलों को लेकर पुलिस अधीक्षक व उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा ताकि पुलिस भी लव-जिहाद के मामलों को रोकने में पूरी तरह सतर्क रहे।
हनुमान चालीसा पाठ में सुरेश जोशी, सुशील चौधरी, राकेश शर्मा, अजय गुप्ता, सुलतान सिंह, रविंद्र कुमार पलवल, धर्मवीर किरमिच, धर्मवीर शोरगिर, राजीव धीमान, पवन पांचाल, राजेश अरोड़ा, विवेक शर्मा, अनिल भंडारी व राकेश मेहता सहित बड़ी संख्या में विहिप व बजरंग दल के सदस्य मौजूद रहे।