न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय अपने विभिन्न विभागों के पूर्व छात्रों के लिए कुवि एल्यूमनी एसोसिएशन की तरफ से 19 अगस्त को एल्युमनी मीट ‘प्रतिस्मृति’ कार्यक्रम का आयोजन करेगी। कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ ने बताया कि 19 अगस्त को ऑनलाईन/ऑफलाईन आयोजित होने वाली कुवि की एल्युमनी मीट ‘प्रतिस्मृति’ 2021 में हरियाणा राज्य के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यातिथि होंगे। कार्यक्रम दोपहर 3.30 मिनट पर शुरू होगा।
कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने बताया कि पूर्व छात्र हमारी अमूल्य धरोहर है। 1956 में कुवि की स्थापना एक संस्कृत विश्वविद्यालय के रूप में हुई थी। समय के साथ कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने बहु-विषयक संस्थान के रूप में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। हरियाणा की पहली ए-प्लस ग्रेड यूनिवर्सिटी बनकर कुवि ने हरियाणा राज्य में सर्वमान्य ख्याति पाई है। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे पुरातन छात्र कुवि के ध्वजवाहक है। हमें अपने पुरातन छात्रों पर गर्व है। किसी भी संस्थान के विकास और गुणवत्ता प्रचार में पुरातन छात्रों का अहम योगदान होता है। इसी कड़ी में कुवि एलुमनी एसोसिएशन 19 अगस्त को छात्र मिलन कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है।
कुलपति प्रो. सोमनाथ ने बताया कि पुरातन छात्रों को एक मंच देना कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है। पुरातन छात्रों के सहयोग से हम मिलकर विश्वविद्यालय के चहुंमुखी विकास में निरन्तर योगदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे एल्यूमनी विश्वविद्यालय की ताकत है। कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि एल्युमनी मीट की तैयारियां जोरों पर है तथा पूर्व छात्रों में भी इसे लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। कुवि अपने पुरातन छात्रों के स्वागत के लिए तैयार है।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय एल्यूमनी एसोसिएशन के निदेशक प्रो. अनिल मित्तल ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के नियमित पूर्व छात्र गूगल फार्म भर पंजीकरण कर इस एल्यूमनी मीट में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 18000 एल्युमनी ने अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए गूगल फार्म में पूर्व छात्रों को अपना नाम, जन्मतिथि, विभाग, दाखिला वर्ष, डिग्री का नाम, वर्तमान स्थिति, पद व संस्था का नाम जहां पूर्व छात्र कार्यरत हैं, मोबाईल नम्बर व ईमेल आईडी दर्ज कर इसे आनलाईन भरना है।
एल्यूमनी मीट के सफल आयोजन के लिए हर विभाग के एक शिक्षक को विभाग समन्यवक के रूप में जोड़ा गया है। सभी पूर्व छात्र किसी भी तरह की सूचना व सहयोग के लिए एल्यूमनी एसोसिएशन के निदेशक प्रो. अनिल मित्तल से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि गुरूवार को होने वाली एल्यूमनी मीट कार्यक्रम को विश्वविद्यालय के सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक एवं यूट्यूब पर सीधा प्रसारित किया जाएगा। इस एल्यूमनी मीट में देश/विदेश से कई पूर्व छात्र ऑनलाईन भी जुडेंगे।