सांसद नायब सिंह सैनी व विधायक सुभाष सुधा ने जिलास्तरीय अन्नपूर्णा उत्सव का किया शुभारम्भ
कुरुक्षेत्र के 490 डिपुओं पर 1 लाख 18 हजार 249 परिवारों को वितरित किए जाएंगे गेंहू के बैग
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत वितरित किए जाएंगे गेंहू के बैग
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र लोगों को अन्नपूर्णा उत्सव के माध्यम से 5 किलोग्राम गेंहू प्रति सदस्य उपलब्ध करवाने का कार्य कुरुक्षेत्र में शुरु कर दिया गया है। इस योजना के तहत कुरुक्षेत्र के 490 डिपुओं के माध्यम से 1 लाख 18 हजार 249 परिवारों के 5 लाख से ज्यादा सदस्यों को गेंहू मिल पाएगा। अहम पहलू यह है कि अन्नपूर्णा उत्सव में 150 से ज्यादा पात्र लोगों को 10-10 किलो गेंहू के बैग देकर इस योजना के तहत गेंहू वितरण कार्य का आगाज कर दिया गया है। सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा व उपायुक्त मुकुल कुमार ने प्रशासन व जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक विभाग के तत्वाधान में बुधवार को पंचायत भवन के सभागार में आयोजित जिलास्तरीय अन्नपूर्णा उत्सव में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 150 से ज्यादा लोगों को गेंहू के बैग देकर कुरुक्षेत्र में गेंहू वितरण कार्य का शुभारम्भ किया। इस दौरान सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग की तरफ से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को लेकर तैयार की गई दो मिनट की वीडियो क्लीप भी दिखाई गई। सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिले, इसलिए सरकार व प्रशासन एक सूत्र में बंधकर हर योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर रहे है। इससे पहले इतिहास पर नजर डाली जाए तो वैश्विक संकट और वैश्विक महामारी से इतनी मौते नहीं हुई, जितनी भूखमरी के कारण हुई। अब जब देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार बनी तो इस सरकार ने किसी भी व्यक्ति को भूखे नहीं मरने दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान सरकार ने हर व्यक्ति को भोजन, अनाज, स्वास्थ्य सेवाएं, आक्सीजन जैसी सुविधाएं घर बैठे उपलब्ध करवाने का काम किया। इतना ही नहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रगतिशील देशों ने भी इस वैश्विक महामारी ने अपने हाथ खड़े कर दिए, लेकिन केन्द्र और राज्य सरकार ने कोरोना की प्रथम और दूसरी लहर में किसी को भी रतिभर भी दिक्कत नहीं आने दी गई। इस लहर के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 2500 अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट लगाकर आक्सीजन के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाने का काम किया। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में अन्न पूर्णा उत्सव में 490 डिपुओं पर पात्र लोगों को 5 किलो प्रति सदस्य के हिसाब से अनाज वितरित किया जाएगा। इसकी व्यवस्था प्रशासन की तरफ से की गई है। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में सरकार और प्रशासन लोगों को भोजन और राशन के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के
लिए दिन-रात कार्य किया गया। इस दौरान कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस विकट स्थिति में भी लोगों के घर-घर राशन और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया गया। इस महामारी में समाज सेवी संस्थाए और प्रशासन ने मिलकर लोगों की सेवा करने का काम किया। इस महामारी के दौरान 25 हजार लोगों को पक्का भोजन उपलब्ध करवाने का काम किया गया। इस कार्य में सांसद नायब सिंह सैनी के योगदान को भी कभी भूलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अप्रैल 2020 से नवम्बर 2020 तक कुरुक्षेत्र में 19922 एमटी गेंहू नि:शुल्क वितरित किया गया है। अब 490 डिपुओं के माध्यम से योजना का लाभ 5 लाख से ज्यादा लोगों को दिया जाएगा। इन सभी को नि:शुल्क गेंहू के बैग दिए जाएंगे। उपायुक्त मुकुल कुमार ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि कोरोना महामारी की दुसरी लहर के मध्यनजर इस योजना को मई 2021 में दोबारा शुरु किया गया और यह योजना नवम्बर 2021 तक जारी रहेगी। इस वर्ष मई से जुलाई 2021 तक कुरुक्षेत्र में 7500 एमटी गेंहू का नि:शुल्क वितरण किया जा चुका है। डीएफएससी केके गोयल ने मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अन्नपूर्णा उत्सव पर 18 व 19 अगस्त को 490 डिपुओं पर कार्यक्रमों का आयोजन करके 1 लाख 18 हजार 249 परिवारों को गेंहू के बैग वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर हरियाणा विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष जय सिंह पाल, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी, एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक, जिप सीईओ अश्विनी मलिक, एफसीआई के डीएम ओमप्रकाश, डीएफएससी विभाग से बलदेव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।