न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र | कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कुटा) और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय गैर शिक्षक कर्मचारी संघ (कुंटीया) ने कुटा प्रधान डा० परमेश कुमार व कुंटीया प्रधान नीलकंठ शर्मा की अगुवाई में हरियाणा सरकार द्वारा विश्वविद्यालयों में एचआरएमएस और ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने के विरोध में हरियाणा के माननीय राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के नाम कुलसचिव डा० संजीव शर्मा को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में कुटा के उपप्रधान प्रो०दिलीप कुमार , कुटा सहसचिव डा० हरविंदर लोंगोवाल , कोषाध्यक्ष डा० संजय कौशिक व कुंटीया महासचिव रविंद्र तोमर, सह सचिव अनिल लोहाट मौजूद रहे।
कुटा प्रधान डा० परमेश कुमार व कुंटीया प्रधान नीलकंठ शर्मा ने संयुक्त रुप से कहा कि सभी शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारी हरियाणा सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध करते हैं क्योंकि प्रदेश सरकार का यह कदम विश्वविद्यालय की स्वायत्तता पर सीधा हमला है जिससे विश्वविद्यालय में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक काम बुरी तरह से प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय एक स्वायत्तता निकाय (Autonomous body) है तथा एक शिक्षण संस्थान होने के नाते विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली हरियाणा सरकार की कार्यप्रणाली से भिन्न है।
कुंटीया महासचिव रविंद्र तोमर और कुटा उपप्रधान प्रो० दिलीप कुमार ने माननीय कुलाधिपति से आग्रह किया की वह कर्मचारियों की भावनाओं को देखते हुए हरियाणा सरकार को इस आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द करने के लिए दिशा निर्देश दें ताकि विश्वविद्यालय में सकारात्मक माहौल बना रहे और विश्वविद्यालय का कार्य सुचारू रूप से चलता रहे।