पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन
पांच किलोग्राम गेंहू प्रति सदस्य किया जा रहा है वितरित
राशन कार्ड की गुणवत्ता की जा रही है सुनिश्चित
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। स्थानीय लोकसभा सांसद डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड काल के दौरान यह निर्णय लिया था कि कोई भी गरीब व्यक्ति अन्न की कमी की वजह से भूखा न रहे। गत वर्ष अप्रैल माह से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पात्र परिवारों को पांच किलोग्राम गेंहू/चावल प्रति सदस्य मुफ्त उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह योजना दीपावली तक लागू रहेगी। सांसद डॉ. अरविंद कुमार शर्मा स्थानीय माता दरवाजा पर अन्न उत्सव के उपलक्ष में आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि लाभार्थियों को संबोधित कर रहे थे। इसके उपरांत लोकसभा सांसद ने पात्र लाभपात्रों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन का वितरण किया।
अरविंद कुमार शर्मा ने रोहतक के मेयर मनमोहन गोयल एवं अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल के साथ दीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब हितैषी सोच के दृष्टिïगत ही लगभग 4.50 लाख लाभार्थियों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। सांसद ने कहा कि इस योजना के तहत पात्र परिवारों को पांच किलोग्राम प्रति सदस्य की दर से मुफ्त गेंहू उपलब्ध करवाया जा रहा है। अन्न उत्सव के दौरान पात्र परिवारों को वितरित किये जा रहे राशन की अच्छी पैकिंग की गई है, जिस पर प्रधानमंत्री के संदेश को भी अंकित किया गया है। उन्होंने कहा कि लोकडाउन के दौरान सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया था कि कोई व्यक्ति भी भूखा न रहे इसलिए पात्र परिवारों को मुफ्त राशन का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की गरीब हितैषी सोच के परिणाम स्वरूप लाखों गरीब व्यक्तियों को लाभ मिल रहा है।
अन्न वितरण में लापरवाही हुई तो सरकार छोड़ेगी नहीं :- पूर्व मंत्रीप्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत बुधवार को सलारा मोहल्ला में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने महिलाओं को राशन वितरित किया। गेहूं राशन प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम मिलेगा। पूर्व मंत्री ग्रोवर ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य है, हर जरूरतमंद व्यक्ति तक सरकार की योजना का लाभ पहुंचे। मुफ्त गैस सिलेंडर, 5 लाख रुपये तक आयुष्मान स्वास्थ्य योजना, सस्ती बिजली, कोरोना वैक्सीन, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने सहित कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। इस मौके पर उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को कहा कि जरूरतमंद लोगों की योजनाओं का लाभ उन्हें हर हाल में मिले, समय पर मिले और सबको मिले। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिकायतों को लेकर गंभीर हैं और मुख्यमंत्री लापरवाही किसी भी सूरत में सहन नहीं करेंगे। इस योजना के शुभारंभ मौके पर महिलाओं को 5-5 किलो गेहूं अनाज वितरित किया गया।मेयर मनमोहन गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने हर जरूरतमंद व्यक्ति को अन्न उपलब्ध करवाने के लिए यह योजना चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित लाभपात्रों का आह्वïन किया कि वे भी कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाये ताकि कोरोना को हराया जा सके। सरकार द्वारा गली-मोहल्लों में भी टीकाकरण के प्रबंध किये गये है ताकि हर नागरिक को टीका लगाया जा सके। इस अवसर पर जिला खाद्ïय एवं पूर्ति नियंत्रक अपार तिवारी ने समारोह के मुख्यातिथि का अभिनंदन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जिला सभी राशन डिपो पर 18 व 19 अगस्त को अन्न उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। योजना के तहत पात्र परिवारों को पांच किलोग्राम गंहू प्रति व्यक्ति मुफ्त वितरित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गुणवत्ता का राशन लाभपात्रों को वितरित किया जा रहा है। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, विपिन गोयल, मंडल अध्यक्ष राजीव भांकर, पार्षद सुरेश किराड़, पार्षद गीता, संजय वर्मा, अमित ढल, रम्मी उप्पल, वीना सिक्का, राजेंद्र प्रसाद, श्री भगवान पार्षद पप्पन गुलिया, राहुल जैन, मनीष, मोनू, जयपाल, सरपंच सुरेश तथा डिपो संचालक अशोक व लाभार्थी आदि उपस्थित रहे।फोटो : 18 से 29बॉक्स :- अन्नपूर्णा उत्सव के तहत कलानौर में मीनाक्षी डिपो पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। लाभार्थियों को थैलों में गेंहू वितरित किये गये। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गुलशन दुआ, तहसीलदार मदन लाल, डिपो संचालक रेखा, खाद्ïय एवं पूर्ति विभाग के निरीक्षक, टिंकू, मनोनित पार्षद दीनदयाल शर्मा आदि उपस्थित थे।