कुरुक्षेत्र राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल कुरुक्षेत्र के मनोविज्ञान विभाग एवं परामर्श सेल के सयुंक्त प्रयास एवं उच्चतर शिक्षा विभाग के सौजन्य से आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय ऑनलाइन कार्यशाला के छठे दिन के पांचवें तकनीकी सत्र में लाइफ स्किल एडुकेशन के अंतर्गत उप-विषय द पॉवर ऑफ यू पर चर्चा की गई। इस कार्यशाला के छठे दिन मुख्य वक्ता के रूप में जीएम राजकीय महाविद्यालय आदमपुर के सहायक प्रोफेसर डा राजेश वर्मा शामिल रहे। मंच संचालन सहायक प्रोफेसर विनय पाठक आर्थिक विभाग द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत डॉ प्रभजोत कौर द्वारा पिछले दिन की प्रोसेडिंग पढ़ कर हुई। इसके उपरातं विनय पाठक प्रतिभागियों को कार्यशाला के विषय-संरचना से परिचय करवाया। इसके बाद संयोजिका डॉ पूनम बागी, मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष एवं परामर्श सेल प्रभारी ने मुख्य वक्ता का संक्षिप्त परिचय दिया। मुख्य वक्ता डॉ राजेश वर्मा ने अपने वक्तव्य विषय मैनेज योर एंगर ट्रेडिशनल स्टाइल में प्रतिभागियो को बताया कि हम कैसे अपने क्रोध को नियंत्रित करके सकारात्मक रूप से सही दिशा उपयोग कर सकते है। उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि गुस्सा आना स्वभाविक क्रिया है, जरूरी यह है कि हम इस ऊर्जा को सकारात्मक रूप से उपयोग करे। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि फास्टिंग, मेडिटेशन, स्पोट्र्स के महत्व को समझकर हम अपने गुस्से पर नियंत्रण पा सकते है। कार्यशाला में डॉ राजेश वर्मा ने प्रतिभागियों के साथ बातचीत करते हुए बहुत ही प्रभावशाली ढंग से उनके प्रश्नों को सुना और बहुत ही सरल तरीके से उनके प्रश्नों के उत्तर दिए। धन्यवाद प्रस्ताव बीरेंदर कौर एसोसिएट प्रोफेसर इतिहास विभाग द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस कार्यशाला के छठे दिन में देश के विभिन्न राज्य पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, झारखंड, चंडीगढ़ से लगभग 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया और कुछ प्रतिभागी यू- ट्यूब माध्यम से कार्यशाला से जुड़े। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या सुनील कुमारी कुंडू ने आयोजक समिति को कार्यशाला के सफल आयोजन की बधाई दी। कोमल गर्ग, पूजा व प्रीति ने कार्यशाला के तकनीकी प्रबंधन में अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर कार्यशाला में सलाहकार समिति सदस्य डॉ मीनाक्षी, पूर्व विधायक डॉ रविंद्र बलियाला, डॉ एमएस बागी, डॉ अनिला ढिल्लो, डॉ शशिकला कुमारी, डॉ नीतू जैन, डॉ एकता अरोड़ा, तारिका, रीतू सिंह, वंदना देवी आदि प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यशाला के छठे दिन के सत्र में लाइफ स्किल एजुकेशन के उपविषय द पॉवर ऑफ यू पर की चर्चा
33