न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। देश के पूर्वोत्तर राज्यों में उच्च गुणवत्ता और उच्च गति वाले इंटरनेट तक लोगों की पहुंच उपलब्ध कराने के लिए, यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (यूएसओएफ) ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ आज एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इससे अगरत्तला को कॉक्स बाजार/कुआकटा के माघ्यम से बांग्लादेश सबमरीन केबल कंपनी लिमिटेड (बीएससीसीएल) के द्वारा 10 जीबीपीएस इंटरनेशनल बैंडविड्थ इंटरनेट कनेक्टिविटी को किराए पर प्राप्त किया जा सकेगा।
इस प्रक्रिया पर टिप्पणी करते हुए संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि “इसके माध्यम से पूर्वोत्तर राज्यों केनिवासियों को ई-सेवाओं तक बेहतर पहुंच प्राप्त करने के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी।” इस समझौते के अंतर्गत, उपरोक्त अंतर्राष्ट्रीय बैंडविड्थ को किराए पर लेने के लिए यूएसओएफ द्वारा बीएसएनएल को तीन वर्ष के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। हाई स्पीड इंटरनेट की उपलब्धता के माध्यम से नागरिकों को ई-गवर्नेंस, ई-शिक्षा, ई-स्वास्थ्य, ई-कॉमर्स, ई-बैंकिंग आदि जैसी विभिन्न ई-सेवाओं तक पहुंच प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।