न्यूज डेक्स संवाददाता
सिरसा। आज एग्जाम सेंटर के बाहर और भीतर एक अलग नजारा था,परीक्षा देने आया कोई आम छात्र या नौजवान नहीं,बल्कि 90 वें साल की ओर अग्रसर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला कक्षा दसवीं अंग्रेजी का पर्चा जो देने यहां पहुंचे थे,वो भी एक बड़े काफिले के साथ। अब जब परीक्षार्थी इतना खास हो तो एग्जाम सेंटर पर तैनात स्टाफ की हालत क्या होगी। इसका भी नजारा यहां किसी रोचक घटनाक्रम से कम ना था। एग्जाम सेंटर का स्टाफ इस जौशिले रौबिले और बुजुर्ग परीक्षार्थी के आगे हाथ जोड़कर नमस्कार करते हुए उनका स्वागत करने में किसी ने गुरेज नहीं की। ओमप्रकाश चौटाला एग्जाम सेंटर में 1 बजकर 50 मिनट पर पहुंचे और जिस कमरे में उनकी अंग्रेजी की परीक्षा थी वहां जा पहुंचे। इस कमरा नंबर 13 में उन्हें बैठाया गया,जहां दोपहर 2 से 5 बजे तक उन्होंने अंग्रेजी की परीक्षा दी और इसके लिए उन्हें राईटर की अनुमति भी मिली है।
काबिलेगौर है कि पिछले दिनों हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12 कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया था,जिसमें शतप्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे,लेकिन इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला सहित अन्य कुछेक परीक्षार्थियों का परिणाम रोक लिया गया था,जिसके बाद बोर्ड के चेयरमैन प्रो.डा.जगबीर सिंह ने मीडिया को जानकारी दी थी कि चौटाला भी अन्य परीक्षार्थियों की तरह बारहवीं कक्षा पास हुए हैं,मगर उनका परीक्षा परिणाम इसलिए जारी नहीं हुआ है,क्योंकि उन्होंने 10 वीं की परीक्षा में अंग्रेजी की परीक्षा में असफल हुए थे।ओपन स्कूल से पूर्व सीएम ने दोबारा फार्म भरा और अब दसवीं की परीक्षा में बैठे हैं।