न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन (हसला) के राज्य प्रधान सतपाल सिंधु ने मंगलवार को राज्य कार्यकारिणी का गठन कियाजिसमें कुरुक्षेत्र जिले को प्रतिनिधित्व देते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के जीवविज्ञान प्राध्यापक डॉ तरसेम कौशिकको राज्य उपप्रधान की ज़िमेदारी सौंपी गई है। हसला राज्य प्रधान सतपाल सिंधु ने राज्य कार्यकारिणी के गठन के बाद बताया किसंगठन की मजबूती एवं समूचे राज्य को कार्यकारिणी में यथायोग्य प्रतिनिधित्व दिया है ताकि सभी जिलों के पदाधिकारी हसला कीमजबूती के लिए कार्य कर सकें। राज्य कार्यकारिणी का कार्यकाल 2021 से 2024 तक रहेगा ।
हसला के नवनियुक्त राज्यउपप्रधान डॉ तरसेम कौशिक ने पूर्व राज्य प्रधान दयानंद दलाल, पूर्व संरक्षक बीर सिंह राणा तथा राज्य प्रधान सतपाल सिंधु काधन्यवाद करते हुए कहा कि वे उनके मार्गदर्शन में संगठन की मजबूती की लिए पूर्ण मनोयोग व निष्ठा से कार्य करेंगे। डॉ तरसेमकौशिक ने कहा कि वे प्राध्यापकों के हितों को तरजीह देते हुए उनकी विभिन्न मांगों को शासन व प्रशासन से पूर्ण करवाने काभरसक प्रयास करेंगे।
डॉ तरसेम कौशिक ने कहा कि राज्य प्रधान के नेतृत्व में वे हसला की सभी चिरलंबित मांगों जैसे पुरानी पेंशनबहाली, लेक्चरर पदनाम, प्राचार्य पदोन्नति के लिए 100% अनुपात, उपप्राचार्य पद का सृजन, प्राध्यापकों की कंफर्मेशन सूचीजारी करवाना, नई व संशोधित वरिष्ठता सूची शीघ्र जारी करवाना, सीसीएल का सरलीकरण करवाना, कॉलेज कैडर में पदोन्नति, छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करवाना, एचसीएच के लिए विभागीय भर्ती के लिए आवेदन की अनुमति, नॉन एचटेट तथानॉन बीएड के लिए समय सीमा बढ़वाना तथा उन्हें पूर्ण छूट दिलवाना, गैर शैक्षणिक कार्यों से छुटकारा, कैशलेस मेडिकल सुविधाको पूर्णतया लागू करवाना इत्यादि मांगों को समयबद्घ सीमा में पूर्ण करवाने का प्रयास किया जाएगा ताकि हमारी मांगों को सरकारशीघ्रातिशीघ्र पूरा करे।
हसला के पूर्व राज्य प्रधान दयानंद दलाल तथा पूर्व संरक्षक बीर सिंह राणा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियोंको बधाई दी तथा उन्हें संगठन की मजबूती के लिए तथा प्राध्यापकों के हितों की रक्षा के लिए कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंनेकहा कि हसला ने सदैव प्राध्यापकों के हितों को सर्वोपरि माना है अतः सभी नवनियुक्त पदाधिकारी हसला को मजबूत बनाने मेंअपना पूर्ण योगदान दें।